Jharkhand:पुलिया के नीचे मिला केन बम,बड़ी घटना को अंजाम देने की थी साजिश,बम निरोधक दस्ते ने बम को निष्क्रिय कर दिया

बोकारो।जिले के गांधी नगर थाना पुलिस ने खासमहल परियोजना के पास मुख्य सड़क में बने पुलिया के नीचे से एक केन बम बरामद किया गया।बोकारो एसपी ने बताया कि पहले सूचना मिली की खासमहल परियोजना के पास बोकारो थर्मल जाने वाली मुख्य सड़क पर बनी पुलिया के नीचे एक केन बम रखा हुआ है।उसके बाद स्थानीय थाना और सीआरपीएफ के अधिकारी मौके पर पहुंचकर केन बम को बरामद कर लिया और उसे डिफ्यूज कर दिया है।

बताया जा रहा है केन बम 15 किलो वजन का है।बताते चलें कि खास महल पर योजना का पूरा इलाका घोर नक्सल क्षेत्र में आता है।वहीं सीआरपीएफ के बम निरोधक दस्ते ने बम को निष्क्रिय कर दिया। बम निष्क्रिय होने के बाद एक बड़ी घटना टल गई है। पुलिस जांच कर रही है कि आखिर केन बम को किस लिए प्लांट किया गया है? क्या पुलिया उड़ाने की योजना थी या नक्सलियों द्वारा पुलिस और सीआरपीएफ की टीम को निशाना बनाना चाहते थे।