राँची:भाई के साथ घर लौट रहे युवक नाले में बह गया,तीन थानों की पुलिस ने की तलाश,नहीं मिला है ..

राँची।रविवार को राजधानी राँची में बारिश ने जमकर तबाही मचाई है।बारिश का पानी कई घरों और दुकानों में घुस गया है,कुछ स्थानों पर बाउंड्रीवाल भी धराशायी हो गए हैं। इस दौरान लालपुर इलाके में पानी की तेज धारा में एक युवक बह गया।राजधानी में भारी बारिश की वजह से एक युवक की जान चली गई।लालपुर थाना क्षेत्र के सरईटांड (मोरहाबादी के पास) का रहने वाला युवक देव प्रसाद राम घर लौटने के समय पानी की तेज धारा में बह गया। देव प्रसाद नगर निगम के वेंडर मार्केट में काम करते थे।रविवार को तेज बारिश के समय ही वह अपने बड़े भाई के साथ वापस घर लौट रहे थे,इसी दौरान वह पानी की तेज धारा में नाले में ही बह गए। जिसके बाद लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी।इस मामले में राँची की तीन थाने की पुलिस पानी में बहे युवक की तलाश कर रही है।इसमें बरियातू, लालपुर और गोंदा थाने की पुलिस शामिल है।रविवार देर शाम तक देव प्रसाद का शव बरामद नहीं हो पाया था। देव प्रसाद के बड़े भाई सहित उसके परिजन, पुलिस सब मिलकर बोडिया नदी तक उसकी तलाश में जुटे हुए थे,लेकिन वह नहीं मिला।अंधेरा हो जाने की वजह से फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया है।देव प्रसाद के बड़े भाई ने बताया कि उसके छोटे भाई के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं।पानी की तेज धारा में उसका भाई उसके सामने ही बह गया वह कुछ नहीं कर पाया।

वहीं दूसरी तरफ राजधानी में पानी ने हर तरफ तबाही मचाई है। राँची के पंडरा, मोरहाबादी, हिंदपीढ़ी, अरगोड़ा, हरमू सहित कई निचले इलाको में लोगों के घरों में पानी घुस गया है.वहीं नामकुम और मोरहाबादी में कई घरों के बाउंड्री वॉल भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इसमें कुछ लोग घायल भी हुए हैं।