12वीं के छात्र ने अपने साथ पढ़ने वाली छात्रा के साथ फोटो खींचा सोशल मीडिया में डाला तो उसके दोस्तो ने ही धमका ठग लिए 1.13 लाख रुपए

राँची।राजधानी राँची के एक प्रतिष्ठित स्कूल के 12वीं के छात्र ने फेयरवेल के बाद अपनी साथी छात्रा के साथ फोटो सोशल मीडिया पर डाला, तो उसके ही अन्य दो साथियों ने फोटो छात्रा के पिता को दिखा देने की धमकी दे, ब्लैक किया। दोनों छात्रों ने 1,13,000 रुपए ठग लिए। इसकी जानकारी तब मिली जब ठगी के शिकार छात्र की माँ सामान खरीदने के लिए कैंटिन गई। खरीदारी के बाद पेमेंट के लिए अपना एटीएम कार्ड दिया तो पता चला कि उसमें पैसे ही नहीं है। इसके बाद पीड़ित छात्र की माँ ने जगन्नाथपुर थाने में आरोपी दोनों छात्रों के विरुद्ध भादवि की धारा 420 (धोखाधड़ी), 384 (जबरन वसूली करने), 504 (जान बूझकर अपमान करना) और 506 (धमकी देना) के तहत 22 सितंबर को प्राथमिकी दर्ज कराई है। दोनों छात्रों को नामजद आरोपी बनाया गया है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार पीड़ित छात्र की माँ आरपीएफ रेलवे कॉलोनी में रहती है।

थाना को भी बता देंगे धमकी दे, लगातार कर रहे थे ब्लैकमेल

पीड़ित छात्र की माँ ने दर्ज प्राथमिकी में पुलिस को बताया है कि स्कूल में उनके बेटे का 12वीं का फेयरवेल था। फेयरवेल में कई तस्वीरें खींची गई थी। पीड़ित छात्र ने अपने क्लास की एक छात्रा के साथ भी तस्वीर खिंचवाई थी। जिसे उसने फेयरवेल के बाद सोशल मीडिया पर डाल दिया। उक्त तस्वीर को दोनों आरोपी छात्रों ने देख लिया और उसे ब्लैकमेल करने लगे। दोनों ने पीड़ित छात्र को कहा कि उक्त तस्वीर छात्रा के पिता को दिखा देंगे। तब तुम्हें कोई नहीं बचा पाएगा। छात्र डर गया। आरोपी दोनों छात्रों ने उसे धमकाया और कहा कि इसके एवज में पैसे देने होंगे। यह भी धमकी दी की अगर तस्वीर का जिक्र थाना में कर दिए तो वह 12वीं की बोर्ड परीक्षा में भी शामिल नहीं हो पाएगा। डर से पीड़ित छात्र ने उन दोनों को कई बार में एक लाख 13 हजार रुपए दे दिए। दोनों आरोपी छात्रों ने यह भी धमकी दी की अगर इस बात का जिक्र किसी और से किया तो उनसे बुरा कोई नहीं होगा। दोनों ने पीड़ित छात्र को जान से मारने की भी धमकी दी।

दोनों आरोपियों से पैसे लौटाने को कहा तो दोनों ने की अभद्रता

पीड़ित छात्र की माँ ने जब दोनों आरोपियों से अपने पैसे लौटाने के लिए कहा तो दोनों ने उनके साथ अभद्रता की। दोनों ने वाट्सएप पर उनको अभद्र मैसेज भी भेजे। जिसके बाद वह मानसिक रूप से परेशान हो गई और थाने में उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है।