Ranchi:अरगोड़ा से छात्रा लापता,इलाही नगर के पिता-पुत्र के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज…

राँची।राजधानी राँची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र के अरगोड़ा बस्ती की रहने वाली एक 21 वर्षीय छात्रा घर से कॉलेज के लिए निकली। लेकिन वापस नहीं लौटी। इस संबंध में छात्रा के पिता ने दो लोगों आलमगीर आलम और जहांगीर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि उनकी पुत्री निर्मला कॉलेज के लिए निकली थी, जो पार्ट बीए पार्ट थ्री में पढ़ती है। वह अपने चाचा के घर में रहकर पढ़ाई करती है। जब वह घर वापस नहीं आई तो आसपास में उसकी खोजबीन की गई। पता चला कि इलाही नगर में रहने वाला अलामगीर आमल उनकी बेटी के पीछे कई दिनों से पड़ा है। उसके पास जब पूछताछ करने के लिए छात्रा के पिता गए तो आरोपी युवक के पिता जहांगीर आलम ने धमकी देते हुए कहा कि अभी बेटी गायब हुई है पूरे खानदान को गायब कर देंगे। प्राथमिकी में बताया गया है कि जहांगीर और उसका पुत्र आलमगीर आलम अवैध तरीके से जमीन कब्जा करने का काम करते है। वे लोग अपराधिक किस्म के व्यक्ति है। दर्ज प्राथमिकी में यह भी लिखा है कि वे लोग उनकी बेटी का आलमगीर आलम से जबरन शादी कराना चाहते है। शादी की नियत से ही उसका जबरण अपहरण किया गया है।