Jharkhand:राँची पुलिस की मदद से खूँटी पुलिस ने दो युवकों को अपहरणकर्ताओं से छुड़ाया,दो गिरफ्तार,नगद,बोलेरो और बाइक बरामद

राँची।राँची एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को खूंटी एसपी से मिली सूचना पर राँची पुलिस ने अपहरणकर्ताओं के चंगुल से दो यवकों छुड़ाया।एसएसपी के निर्देश नामकुम थाना पुलिस की ने खूँटी से अपहरण कर लाए गए दो युवको को सकुशल बचा लिया गया।घटना शनिवार देर रात की है।बताया जा रहा है कि शुक्रवार को खूँटी के मरंगहादा थानाक्षेत्र से बंदगाव के रहनेवाले अमोश टोपनो और तपकरा के रहनेवाले सुलेमान गुडिया नामक दो युवको का अपहरण कर लिया गया और उनके परिजनो से पैसे की मांग की जाने लगी।इधर घबराए परिजन पुलिस के पास पहुंचे।पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू की।पुलिस ने काल डिटेल निकाला तो अपहरणकर्ताओं की लोकेशन नामकुम थानाक्षेत्र के सिदरौल में मिला।जिसके बाद खूंटी एसपी ने राँची एसएसपी से सम्पर्क किया।एसएसपी के निर्देश पर नामकुम पुलिस ने सिदरोल में छापेमारी की और दो युवको को हिरासत में लिया।पकडे गए अनील और अभय ने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी।वहीं एक युवक भाग निकला।

इधर अनिल और अभय से जानकारी लेकर पुलिस ने अपहरणकर्ताओं से सम्पर्क साधा और अमोश और सुलेमान को छोड देने का दबाव बनाया।अपहरणकर्ताओं ने पुलिस को काफी देर तक घुमाया और देर रात दोनो युवको को रामगढ थाना क्षेत्र के पुराने बस स्टैंड के पास छोड़ दिया दोनों युवको को पुलिस ने रामगढ़ से बरामद कर लिया और उनसे पुछताछ की जा रही है।पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गयी बोलेरो सख्या जेएच 013 जी 1581 को भी जब्त कर लिया है।वहीं पकडे गए अनिल और अभय रिश्ते में साला और बहनोई है।दोनो नामकुम के सिदरौल में किराए के मकान में रहकर काम करते थे।

इधर अनिल का कहना है कि हमें कोई जानकारी नहीं।एतवा लेकर आया था।एतवा पिठोरिया का रहने वाला है।फिलहाल एतवा फरार है।पुलिस से मिली जानकारी अनुसार पैसे की लेन देन में अपहरण की घटना को अंजाम दिया गया।दोनों युवक का अपहरण कर नामकुम सिदरोल के एक घर में रखा था।

घटना के सम्बंध में नामकुम थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार ने बताया कि एसएसपी महोदय से निर्देश में प्राप्त हुई की खूँटी पुलिस द्वारा सूचना प्राप्त हुई है की दो युवकों का अपहरण हो गया है।जिसका लोकेशन नामकुम के सिदरोल में है।एसएसपी महोदय से निर्देश मिलते ही शनिवार देर रात सिदरोल में छापेमरी कर दो युवकों को पकड़ा गया।एक लाख से ज्यादा रुपये और एक बोलेरो और दो बाइक जब्त किया गया है।दोनों युवक और वाहन को खूँटी पुलिस को सौंप दिया गया है।वहीं रविवार की देर शाम मारंगहादा पुलिस नामकुम थाना पहुंची एवं बोलेरो सहित गिरफ्तार कर अभय एवं अनील को अपने साथ ले गई।

पुलिस का व्यवहार सही नहीं,गाली गलौज कर भगा दिया-अभय की बहन

गिरफ्तार किये गए दो युवकों के परजिन जब खूंटी के मारंगहादा थाना पहुँचे तो पुलिस ने वहां से गाली गलौज कर भगा दिया।ये आरोप हिरासत में लिए गए अभय की बहन ने नामकुम थाना परिसर में बताई।कहा पहले नामकुम थाना पहुँचे यहाँ पता चला की अभय को खूंटी ले गया है।जब वहां पहुँचे तो थाना में बत्तमीजी की गई और मिलने गए तो गाली गलौज कर भगा दिया।उसके बाद फिर शाम में नामकुम थाना पहुँची।उन्होंने भाई और देवर निर्दोष बताया है।बताई उसको एतवा ने फँसा दिया है।

इधर खूंटी पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी किया है।