Jharkhand:रामगढ़ पुलिस ने एलाइड कंपनी में फायरिंग व लूटकांड का किया खुलासा, तीन गिरफ्तार,हथियार बरामद.

रामगढ़। जिले के भदानीनगर ओपी पुलिस बनगड्डा स्थित एलॉड कंपनी में अपराधियों द्वारा की गई फायरिंग और लूट मामले का खुलासा कर लिया है। मामले पर भदानीनगर ओपी पुलिस ने गिद्दी थाना क्षेत्र में छापेमारी कर तीन अपराधियों राहुल करमाली, अजय भगत और दीपक सिंह को गिरफ्तार किया। वहीं, पुलिस ने इनके पास से एक 7.65 एमएम का लोडेड पिस्टल मैगजिन, एक देशी कट्टा, एक जिओ कंपनी का की-पैड मोबाईल व एक मास्टर चाबी बरामद किया है। गौरतलब है कि दो दिन पहले अपराधियों ने कंपनी परिसर में फायरिंग करते हुए दहशत मचाया था। इस दौरान नाइट गार्ड भीम प्रसाद के साथ मारपीट करते हुए बाइक, दो मोबाइल व 630 रूपए लूट लिया था।घटना को अंजाम देने के लिए तीन की संख्या में देर रात करीब तीन बजे अपराधी पहुंचे थे। अपराधियों ने कट्टा से हवाई फायरिंग भी की थी। जबकि भदानीनगर ओपी पुलिस गश्ती दल ने बनगड्डा पुल के समीप तीन लोगों को देखा था । पुलिस की गाड़ी देखते ही उक्त अपराधियों ने बाइक पैशन प्रो बाइक गाड़ी छोड़ भाग गए। इधर जांच के दौरान पता चला है कि घटना को अंजाम देने के लिए उक्त बाइक को अपराधियों ने गिद्दी ओपी क्षेत्र से चुराया था।इस मामले पर रेलवे लाइन निर्माण कार्य में लगी एलाइड कंपनी के सुरक्षा गार्ड द्वारा भदानीनगर ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। घटना के उद्भेदन और अपराधियों की गिरफ्तारी में पतरातू एसडीपीओ प्रकाश चंद्र महतो, इंस्पेक्टर लीलेश्वर महतो, ओपी प्रभारी सौरभ कुमार दल बल ने योगदान दिया। छत्तर मांडू स्थित पुलिस आफिस में एसपी प्रभात कुमार ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए तीनों अपराधियों की गिरफ्तारी की जानकारी दी।