Jharkhand:दो चार पहिया वाहन,41 मोबाइल,समेत देवघर पुलिस ने 12 साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया,अपराधी फर्जी बैंक अधिकारी बनकर लोगों को फोन करता था।

देवघर।झारखण्ड में साइबर अपराधियों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है।देवघर जिले के सारठ, चितरा,पाथरौल व मोहनपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात पुलिस टीम ने छापेमारी कर एक दर्जन साइबर आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

देवघर एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने बताया कि पकड़े गए साइबर अपराधी के पास से दो चार पहिया वाहन, 41 मोबाइल, 52 सीम कार्ड, 15 एटीएम, दो बाइक बरामद किया गया है। पकड़े गए आरोपी में सुनील कुमार, मनोज कुमार यादव, प्रेम कुमार, अमरजीत मांझी व मनोज कुमार मोहनपुर थाना क्षेत्र के तेलभंगा गांव के रहनेवाले हैं। प्रेम कुमार व अमरजीत मांझी सगे भाई हैं। शमसुल अंसारी व जहरुद्दीन अंसारी चितरा थाना क्षेत्र के ठाढ़ी, फारुक अंसारी, असलम अंसारी, इनायत अंसारी सारठ थाना क्षेत्र के मोहलीडीह, अब्दुल समद अंसारी सारठ थाना क्षेत्र के लकराकुंडा व मुकेश कुमार दास पथरौल थाना क्षेत्र के लेड़वा नीचे टोला का निवासी है। मो. असलम व मो. इनायत सगे भाई हैं।

अपराधी फर्जी बैंक अधिकारी बनकर लोगों को फोन करते थे और उन्हें एटीएम बंद हो जाने, केवाइसी अपडेट किए जाने व अन्य जानकारी देकर अपने झांसे में ले लेते हैं। फिर उनका ओटीपी व आधार कार्ड के नंबर की जानकारी लेकर उनके बैंक खाते से पैसा उड़ा लेते हैं। पिछले कुछ दिनों में साइबर अपराध की घटनाओं के अनुसंधान के दौरान पुलिस को इन लोगों के बारे में जानकारी मिली और उसी आधार पर छापेमारी कर इन लोगों को पकड़ा गया। इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दो टीम का गठन किया गया था।एक टीम में पुलिस उपाधीक्षक मंगल सिंह जामुदा, साइबर थाना की इंस्पेक्टर संगीता कुमारी, थाना प्रभारी सारठ, थाना प्रभारी रिखिया शामिल थे। इस टीम ने सारठ, पथरौल व चितरा थाना क्षेत्र में छापेमारी कर सात साइबर आरोपितों को पकड़ा। दूसरी टीम में साइबर थाना प्रभारी कलीम अंसारी, थाना प्रभारी मोहनपुर, थाना प्रभारी कुंडा, थाना प्रभारी सोनारायठाढी शामिल थे। इस टीम ने मोहनपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर पांच साइबर आरोपितों को पकड़ा।

ठगी की राशि से खरीदी गाड़ी, बनाया आलीशान मकान

साइबर अपराधी ने ठगी के पैसे से चार पहिया वाहन, मंहगे मोबाइल व अन्य सामान खरीदा। इनमें से कुछ ने आलीशान मकान भी बना लिया है। घर के अंदर हर तरह की सुविधा व कीमती सामान मौजूद है। पुलिस ने छापेमारी के दौरान एक स्कार्पियो व एक बोलेरो जब्त किया है। बोलेरो सारठ थाना क्षेत्र के मोहलीडीह गांव निवासी फारुख अंसारी के पास से बरामद किया गया है। स्कार्पियो इसी थाना क्षेत्र के लकराकुंडा गांव निवासी गुलाब अंसारी के घर से मिला है। गुलाब पकड़ा नहीं जा सका। छापेमारी के दौरान वह पुलिस को झांसा देकर भाग निकलने में कामयाब रहा।