Jharkhand:स्नान करने गए एक व्यक्ति की तालाब में डूबने से मौत,स्थानीय ग्रामीणों ने शव निकाला

जमशेदपुर।घाटशिला के बराजुड़ी स्थित सरकारी तालाब में मंगलवार को डूबने से 54 वर्षीय व्यक्ति दिलीप भकत की मौत हो गई।स्थानीय ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला गया और अनुमंडल अस्पताल भेजा गया। अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शंकर टुडू के द्वारा जांच के उपरांत व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया।घटना के संबंध में मृतक के भाई अश्विनी भकत ने बताया कि प्रत्येक दिनों की तरह आज भी दिलीप भकत सुबह लगभग 5.30 बजे घर के सामने निर्माणाधीन सरकारी तालाब में नहाने गए हुए थे। इस दौरान अचानक तालाब के समीप रखे पत्थर पर ठोकर लगने के कारण वह सीधे तालाब में जा गिरे। संभवतः काफ़ी देर तक ठंडे पानी में पड़े रहने के कारण घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।वृद्ध व्यक्ति के तालाब में डूबने की सूचना से पूरा गांव के सन्नाटा पसरा हुआ है। वहीं कुछ ग्रामीणों का कहना है कि घटना का कोई चश्मदीद गवाह नहीं होने के कारण मामला संदेहास्पद प्रतीत हो रहा है। सरकारी तालाब में डूबने से व्यक्ति के मौत के मामले में अंत्यपरीक्षण रिपोर्ट आने के पश्चात ही घटना की सत्यता का उजागर संभव हो पाएगा।

इधर घटना के संबंध में प्रभारी थाना प्रभारी अंकित कुमार ने बताया कि पुलिस अनुमंडल अस्पताल पहुंचकर मृत व्यक्ति का पंचनामा दर्ज करते हुए मामले की अनुसंधान में जुट गई है। अभी तक थाना में किसी भी पक्षों के द्वारा लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई हैं।