राँची के सिटी एसपी शुभांशु जैन समेत दो पुलिस अधिकारी को मिलेगा केंद्रीय गृह मंत्री का ‘मेडल फॉर एक्सीलेंस इन इन्वेस्टिगेशन’

राँची।जांच में उत्कृष्टता के लिए केंद्रीय गृह मंत्री पदक’ से राँची के सिटी एसपी शुभांशु जैन और इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह को सम्मानित किया गया है।इसको लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय के द्वारा शनिवार को अधिसूचना जारी कर दी गई है।गौरतलब है कि देश के 140 पुलिसकर्मियों को वर्ष 2023 में ‘जांच में उत्कृष्टता के लिए केंद्रीय गृह मंत्री पदक’ से सम्मानित किया गया है।इन पुरस्कारों को प्राप्त करने वाले कर्मियों में 15 सीबीआई से, 12 एनआईए से, 10 उत्तर प्रदेश से, नौ-नौ केरल और राजस्थान से, आठ तमिलनाडु से, सात मध्य प्रदेश से छह गुजरात, दो झारखण्ड, चार बिहार और इसके अलावा शेष अन्य राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और संगठनों से हैं। इनमें 22 महिला पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं।

जमशेदपुर के तत्कालीन एएसपी शुभांशु जैन के नेतृत्व में हुआ था ट्रिपल मर्डर का खुलासा

21 जुलाई 2022 की रात नौ बजे पुलिस ने सविता रानी हेम्ब्रम (36), उसकी मां लखीया मुर्मू (60) और सविता की बेटी गीता हेम्ब्रम (13) का पुलिस ने शव गोलमुरी पुलिस लाइन के फ्लैट से बरामद किया था। तीनों की धारदार हथियार से हमला कर हत्या की गई थी।सविता के पति कैलाश हेम्ब्रम की 14 साल पहले जादूगोड़ा मेला में उग्रवादियों ने हत्या कर दी थी।अनुकंपा पर सविता को नौकरी मिली थी। सविता एसएसपी कार्यालय के शिकायत कोषांग में तैनात थी। घटना के बाद गोलमुरी थाना में मामला दर्ज करते हुए जमशेदपुर के तत्कालीन एएसपी शुभांशु जैन के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था।सिटी एसपी के विजय शंकर मामले की मॉनिटरिंग खुद कर रहे थे।जबकि सीसीआर डीएसपी, मुख्यालय टू डीएसपी व कई थाना प्रभारियों को लगाया गया था।जांच में खुलासा हुआ कि
महिला क्लर्क सविता महतो, उसकी बेटी गीता और मां लखिया मुर्मू की हत्या गियर लीवर से वार कर की गई थी। सविता के घनिष्ठ आरक्षी चालक दोस्त सोनारी कागलनगर निवासी राम चंद्र सिंह जमुदा ने ही हत्या की थी. जामुदा को सविता पर शक हो गया था कि उसकी किसी और से दोस्ती हो गई थी।साथ ही सविता उससे बातें भी किया करती है। आरोपी जमुदा का टारगेट सविता का वह दोस्त था, लेकिन 19 जुलाई की रात जब वह पुलिस लाइन स्थित फ्लैट में गया तो किसी बात को लेकर अनबन हो गई।इसी दौरान पहले, सविता उसके बाद बीच बचाव में आई बेटी और फिर उसकी मां पर जामुदा ने हमला कर मार डाला.इसके बाद घर का दरवाजा बाहर से ताला बंद कर फरार हो गया था।