नाबालिग बेच रहा था ब्राउन शुगर,लोअर बाजार थाना की पुलिस ने 22 पुड़िया के साथ पकड़ा….

राँची।राजधानी में ब्राउन शुगर की बिक्री अब नाबालिग भी कर रहे है। लोअर बाजार थाना की पुलिस ने 17 साल के एक नाबालिग को 22 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ गुरुवार को रोस्पा टॉवर के पास से पकड़ा। लोअर बाजार थाना की पुलिस को सूचना मिली थी कि नाबालिग रोस्पा टॉवर के आस-पास घूम घूम कर विगत कई दिनों से ब्राउन शुगर की बिक्री कर रहा है। इसकी जानकारी पहले सिटी डीएसपी दीपक कुमार को दी गई। फिर घेराबंद कर पुलिस ने उसे पकड़ा तो उसके पास से ब्राउन शुगर के साथ साथ 1725 रुपए, एक चाकू, लाइटर और एक मोबाइल फोन जब्त हुआ। पुलिस ने पकड़े गए नाबालिग के घर वालों को भी सूचना दी। लेकिन उनका मोबाइल फोन ऑफ मिला। आरोपी नाबालिग लोअर बाजार थाना क्षेत्र के फातिमा नगर डंगराटोली का रहने वाला है। पुलिस ने इसकी जानकारी सीडब्ल्यूसी को भी दी, जिसके बाद उनके संरक्षण में आगे की कार्रवाई के लिए उसे रखा गया।

जेवियर इंटर कॉलेज के पास दुकान लगाने वालों से वसूलता था रंगदारी, एक के विरुद्ध प्राथमिकी

लोअर बाजार थाना क्षेत्र स्थित जेवियर इंटर कॉलेज के सामने दुकान लगाने वालों से रंगदारी वसूला जा रहा था। इस संबंध में विष्णु तमांग ने लेक रोड निवासी पवन सिंह के विरुद्ध रंगदारी वसूलने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि वह जेवियर इंटर कॉलेज के सामने मोमो की दुकान लगाता है। पिछले दो वर्षों से लगातार पवन सिंह उससे 200 रुपए प्रति दिन के हिसाब से रंगदारी वसूल रहा है। पैसे नहीं देने पर वह धमकी देता है कि उसकी दुकान वह हटवा देगा। वह लगातार धमकी देकर दो वर्षों से रंगदारी वसूल रहा है। पुलिस ने पवन सिंह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।