Ranchi:कारोबारी से रंगदारी मांगने वाला पीएलएफआई उग्रवादी खूंटी से गिरफ्तार

राँची।राजधानी राँची के बड़ालाल स्ट्रीट अपर बाजार के कारोबारी से तीन करोड़ रूपया रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार हुआ है।एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए खूंटी से पीएलएफआई उग्रवादी अजीत कुमार को गिरफ्तार किया है।गौरतलब है कि बड़ालाल स्ट्रीट अपर बाजार के कारोबारी से तीन करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी थी. इसे लेकर कारोबारी के कर्मचारी मनीष शर्मा ने कोतवाली थाने में केस दर्ज कराया था.

क्या है मामला
कर्मचारी मनीष शर्मा ने दर्ज़ कराए गए प्राथमिकी में कहा था कि वो अपर बाजार के एक बड़े कारोबारी जालान साहब के यहां काम करते हैं।जालान साहब के मोबाइल फोन पर आने वाले कॉल वे ही रिसीव करते हैं। 18 सितंबर को दिन के 3.02 पर जालान साहब के माेबाइल फोन पर एक धमकी भरा मैसेज आया, जो लेटर पैड पर अंकित था. इस लेटर पैड पर पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप का हस्ताक्षर था. इसमें धमकी दी गई है कि आठ दिन के अंदर तीन करोड़ रुपए पीएलएफआई संगठन को दे दो, अन्यथा फौजी कार्रवाई की जाएगी. पैसे नहीं मिलने पर जान-माल का नुकसान झेलना होगा. मनीष शर्मा ने पुलिस को यह भी बताया कि मैसेज के अलावा जालान साहब के मोबाइल फोन पर एक कॉल भी किया गया, जिसमें दिनेश गोप का नाम लेते हुए तीन करोड़ रुपए नहीं देने पर बुरे अंजाम भुगतने की धमकी दी गई थी।