पुरी में कराया ऑनलाइन होटल बुकिंग,साइबर अपराधियों ने कर ली 84 हजार की ठगी

राँची।छुट्टियों में अगर कही घूमने की प्लानिंग कर रहे है और ऑन लाइन होटल की बुकिंग करा रहे है तो सावधानी बरते। क्योंकि साइबर अपराधियों ने बड़े होटलों के नाम पर अपना फर्जी साइट बना रखा है और उसमें अपना फर्जी मोबाइल नंबर डाल रखा है। गौरी शंकर नगर डोरंडा के रहने वाली लीली मुखर्जी से अॉ़न लाइन होटल बुकिंग कराने के दौरान 84 हजार रुपए ठगी की गई है। इस संबंध में लीली मुखर्जी ने डोरंडा थाना में साइबर ठगी की प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार लीली मुखर्जी ने पुरी में एक बड़े होटल की अॉन लाइन बुकिंग करने के लिए गूगल पर नंबर सर्च किया। उन्हें एक नंबर मिला। उस नंबर पर लीली मुखर्जी ने फोन किया तो बताया गया कि दिसंबर में उस समय सिर्फ प्रीमियम सूट उपलब्ध है। लीली को 22 से 25 दिसंबर के लिए बुकिंग करानी थी।

साइबर अपराधियों ने गेस्ट का डिटेल्स मांगा फिर की ठगी

फोन पर बात होने के बाद साइबर अपराधियों ने गेस्ट का डिटेल्स मांगा तो उन्हें लगा कि होटल वाले ही है। बुकिंग के लिए कुल 84 हजार रुपए ट्रांसफर करने के लिए कहा गया। कहा गया कि क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करे। यह भी कहा गया कि एक ओटीपी आएगा उसे बताए। लीली मुखर्जी के पति ने ओटीपी देने से इनकार किया। तब साइबर अपराधियों ने उन्हें गूगल पे से बैंक एकाउंट में ट्रांसफर करने के लिए कहा। लीली मुखर्जी ने गूगल पे से पैसे भेज दिए। इसके बाद उनके मोबाइल पर पैसा कटने का मैसेज भी आ गया। लेकिन जब लीली मुखर्जी ने होटल बुकिंग का कंर्फमेंशन डिटेल्स मांगा तो बताया गया कि अभी समय लगेगा। दो दिन बाद भी कोई डिटेल्स नहीं भेजा गया। जब लीली मुखर्जी को शंका हुई तो उन्हें बैंक में जाकर जिस एकाउंट में पैसे ट्रांसफर किए थे उसके बारे में पता लगाया तो जानकारी मिली कि वह होटल का बैंक एकाउंट नहीं था। बल्कि किसी शैलेंद्र सिंह के नाम से एकाउंट था जो फिरोजपुर पंजाब में गुरुहर साहब ब्रांच में है। अब पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है।