Ranchi:साइबर अपराधियों ने बिजली बिल जमा नहीं करने पर लाइन काटने की धमकी देकर खाते से उड़ाए 74 हजार…

राँची।रातू थाना क्षेत्र में साइबर अपराधियों ने बिजली बिल जमा नहीं करने पर लाइन काटने की धमकी देकर गोविंद नगर तिलता निवासी उमेश कुमार के खाता से 74 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी कर ली।इस संबंध में पीड़ित ने सोमवार को रातू थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। बताया जाता है कि उमेश के मोबाइल पर रविवार की सुबह आठ बजे मोबाइल नंबर 9905679445 से मैसेज आया कि आपका बिजली बिल बकाया है, जमा नहीं करने पर कनेक्शन काट दिया जाएगा। इसके बाद उमेश कुमार के मोबाइल पर 9339620891 से एक लिंक भेजकर 298 रुपये जमा करने का मैसेज आया। उमेश कुमार ने लिंक के माध्यम से अपने खाता से 298 रुपये भेज दिया, ताकि उनके घर की बिजली नहीं काटी जाए। लेकिन पैसा भेजने के कुछ देर बाद उनके मोबाइल पर फिर से उनके खाता से 49915.34 निकासी और दोबारा 24515.34 निकासी का मैसेज आया। उमेश जबतक कुछ समझता तब तक साइबर अपराधियों ने कुल 74430.68 की निकासी कर खाता खाली कर दिया।रातू पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।