प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिवसीय झारखण्ड दौरे को लेकर 19 आईपीएस और 99 डीएसपी प्रतिनियुक्त….

राँची। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिवसीय झारखण्ड दौरे को लेकर राँची, सिंहभूम, पलामू और गुमला जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।राजधानी राँची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो व बाकी जिलों में जनसभा होनी है, ऐसे में सुरक्षार्थ 19 आईपीएस अधिकारियों व 99 डीएसपी रैंक के अफसरों की प्रतिनियुक्ति की गई है।राँची जिला में जगुआर एसपी प्रियदर्शी आलोक, जैप 1 कमांडेंट अजीत पीटर डुंगडुंग, सीआईडी एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा, जैप 6 कमांडेंट आनंद प्रकाश, जैप 2 कमांडेंट सरोजनी लकड़ा, एटीएस एसपी ऋषभ कुमार झा की प्रतिनियुक्ति की गई है।

वहीं,गुमला जिले में आईटीएस एसपी अजय कुमार सिन्हा, एसीबी एसपी सहदेव साव, आरिफ एकराम, जैप 3 कमांडेंट अंबर लकड़ा, धनबाद ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी की तैनाती की गई है। वहीं,पलामू में होमगार्ड एसपी अमित कुमार सिंह, वायरलेस एसपी हरविंदर सिंह, रेल धनबाद एसपी मनोज स्वर्गियारी, स्पेशल ब्रांच एसपी शुभांशु जैन की प्रतिनियुक्ति की गई है। वहीं,चाईबासा में जैप 10 कमांडेंट पीयूष पांडेय, एसीबी एसपी सादिक अनवर रिजवी, एहतेशाम वकारिब, रेल जमशेदपुर एसपी प्रवीण पुष्कर की प्रतिनियुक्ति की गई है। सभी जिलों में अधिकारियों को कार्यक्रम की समाप्ति तक तैनाती का आदेश दिया गया है।

 

इधर आज विस्थापित भवन, धुर्वा में माननीय प्रधानमंत्री,श्री नरेंद्र मोदी के शुभ आगमन पर विधि-व्यवस्था ड्यूटी हेतु सभी पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। जिसमें पुलिस महानिरीक्षक, राँची,पुलिस उप-महानिरीक्षक, द0छो0क्षे0,राँची, वरीय पुलिस अधीक्षक,राँची , नगर पुलिस अधीक्षक,राँची , जैप -1, कमांडेंट, राँची, जैप-10, कमांडेंट, राँची, सभी पुलिस उपाधीक्षक, सभी इंस्पेक्टर,एसआई,एएसआई,परिचारी प्रवर-1,2,3,4, एवम पुलिसकर्मी उपस्थित थे।