गोड्डा:कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर बाइक से स्नान करने जा रहे दो दोस्त की सड़क हादसे में मौत,कार ने बाइक में मारी टक्कर……

 

गोड्डा।झारखण्ड के गोड्डा जिले में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। हादसा नए समाहरणालय के पास हुआ है।बाइक सवार दोनों शख्स कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर स्नान करने के लिए के लिए बासुकीनाथ धाम जा रहे थे।बता दें कि गोड्डा के पांडुबथान स्थित नए समाहरणालय के समीप यह सड़क दुर्घटना घटी है। जिसमें मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई।घटना को लेकर बताया जा रहा है कि हर साल की तरह इस भी दो दोस्त संटू मंडल और प्रदीप कुमार साह मछिया सिमडा लालपुर गांव से कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान के साथ पूजा अर्चना के लिए बासुकीनाथ धाम दुमका जा रहे थे,लेकिन समाहरणालय गेट के नजदीक धुंध होने की वजह से बाइकसवार को बैरिकेडिंग नहीं दिखी।इसी दौरान सामने बारात से लौट रही कार ने बाइक को टक्कर मार दी। बाद में कार भी दुर्घटना ग्रस्त हो गई।मौके का फायदा उठा कर कार में सवार लोग फरार हो गए।सुबह का वक्त होने के कारण लोगों को घटना के बारे में थोड़ी देर से मालूम चला। घटना के बाद अफरातफरी मच गयी।आस पास के लोग मौके पर पहुंचे।बाइक सवार दोनों शख्स को सदर अस्पताल लाया गया, लेकिन दोनों की तब तक मौत हो चुकी थी।

बताया जाता है कि एक दिन पहले भी ऐसे ही जिले के ललमटिया में हुए हादसे में एक शिक्षक की मौत हो गयी थी और कुछ लोग घायल हो गए थे। तेज रफ्तार की वजह से जिले में लगातार दुर्घटना हो रही है। जरूरत है कि लोग ट्रैफिक नियमों का पालन करे, जिससे इस तरह के हादसों पर अंकुश लग सके।