Corona in Jharkhand:राज्य में आज ठीक हुए 5463,नए कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि 2505 और 60 संक्रमितों की हुई मौत

राँची।राज्य में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर धीरे धीरे कम होने लगा है।जहां देश मे कोरोना की रफ्तार भी कम हो रहा है।वहीं राज्य में कोरोना संक्रमितों के साथ मौत का आंकड़ा भी कम हो रहा है।राजधानी राँची में सोमवार 17 मई को 292 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं, जबकि 10 लोग इस संक्रमण से मौत हुई है। पूरे झारखण्ड राज्य की बात करें 17 मई को राज्यभर से 2507नए संक्रमित मरीजों के मामले आये हैं। एक ओर जहां कोरोना संक्रमण में लगातार वृद्धि हो रही है तो दूसरी ओर कई संक्रमित महामारी को मात देते हुए संक्रमण से मुक्त भी हो रहे हैं।

राजधानी के आंकड़े

राजधानी राँची में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक 17 मई 2021 को राँची जिले में कोरोना के 292 मरीज मिले हैं, जबकि 10 संक्रमित मरीज की मौत हुई है। राँची जिले में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 6768 हो गया है। अबतक राँची मे कोरोना संक्रमण के कारण 1432 लोगों की मौत हुई है। राहत वाली बात यह है कि आज 17 मई को 1616 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। अब तक कुल 82,096 पॉजिटिव केस आए हैं, जिसमें 73,907 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।

पूरे राज्य के आंकड़े

आज राज्यभर में कोरोना के 2507 नए मरीज मिले हैं, जबकि राज्यभर में 5463 लोगों ने कोरोना को मात दिया है। 60 मरीज की मौत हुई है। वहीं राज्यभर में कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़कर 4539 पर पहुंच गया है। स्वास्थ विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक झारखण्ड में कोरोना के कुल 33524 एक्टिव केस है। राज्य के विभिन्न जिले से आज कुल 2507 नए संक्रमित मरीज मिले हैं।