खतरे में ख़तरों के खिलाड़ी: राजधानी के तीन थाना प्रभारी कोरोना पॉजिटिव

राँची। राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या थमने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस मुख्यालय ने आज ही अपनी रिपोर्ट जारी की। जिसमें 96 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद गुरुवार को राजधानी राँची पुलिस के कई अधिकारी, पदाधिकारी व जवान की रिपोर्ट आयी है। जिसमें राँची के एसएसपी सुरेंद्र झा के बॉडीगार्ड, सदर, गोंदा, लालपुर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर, खेलगांव थाना का कंप्यूटर ऑपरेटर और अन्य जवान कोरोना संक्रमित मिले है। वहीं, जिला के एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा, सिटी एसपी सौरभ समेत अन्य कई पदाधिकारी की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। कुछ दिन पूर्व गिरफ्तार शूटर मिला था कोरोना संक्रमित मरीज।चुटिया थाना क्षेत्र से कुछ दिन कुख्यात अमन साव के शूटर की गिरफ्तारी हुई थी। जिसमें एक अपराधी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। इसके बाद कांटैक्ट ट्रेसिंग के आधार पर एसएसपी, सिटी एसपी, सिटी डीएसपी सहित कई अधिकारियों का भी कोरोना जांच किया गया। जिसमें लालपुर थाना प्रभारी की जांच पॉजिटिव आया है।वहीं एसएसपी सहित अन्य अधिकारियों का रिपोर्ट निगेटिव है।

राज्यभर में 96 पुलिस पदाधिकारी व कर्मी कोरोना संक्रमित

झारखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या थमने का नाम नही ले रहा है। राज्यभर में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी व कर्मी भी इसकी चपेट में आ चुके है। 15 जुलाई तक 96 पुलिस पदाधिकारी व कर्मी इसके घेरे में हैं। जिसमें पुलिस उपाधीक्षक स्तर के 01 पदाधिकारी, पुलिस निरीक्षक स्तर के 02 पदाधिकारी, पुलिस अवर निरीक्षक स्तर के 06 पदाधिकारी, सहायक अवर निरीक्षक के स्तर के 19 पदाधिकारी, हवलदार-11, आरक्षी/चालक-47, चतुर्थवर्गीय कर्मचारी-03 एवं गृहरक्षक-07 शमील हैं। यह आंकड़ा आने के बाद राज्यभर में कोरोना संक्रमित पुलिस पदाधिकारी व कर्मी की संख्या 96 हो गया है। वहीं, 5 पुलिस पदाधिकारी व कर्मी स्वस्थ भी हो चुके हैं।