लापरवाही: हजारीबाग में एम्बुलेंस का शीशा तोड़कर कोरोना संक्रमित चोर हुआ फरार

हजारीबाग। हज़ारीबाग़ से फिर भागा कोरोना संक्रमित चोर। एम्बुलेंस का शीशा तोड़कर बस स्टैंड से हुआ फरार। कोरोना संक्रमित चोर इससे पहले भी दो बार हो चुका है फरार। हजारीबाग से रांची लाने के दौरान हुआ फरार। चोर की वजह से कई पुलिसकर्मी हो चुके है कोरोना से संक्रमित। हजारीबाग जिले में गुरुवार को फिर से 14 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। इसी बीच हजारीबाग में आज फिर से अजीबोगरीब और खतरनाक घटना घटी है। यहां एक कोरोना पॉजिटिव चोर फिर से एंबुलेंस का शीशा तोड़कर भाग निकला। दो थाने को सील कराने वाला और 29 पुलिसकर्मी व पदाधिकारियों को संक्रमित करने वाला चोरी का आरोपित कोरोना पॉजिटिव युवक एक बार फिर एम्बुलेंस का शीशा तोड़कर फरार हो गया है। इस बार आरोपित चोर एंबुलेंस से रांची जाने के क्रम में एंबुलेंस का शीशा तोड़कर फरार हुआ है।

जानकारी के गुरुवार की शाम करीब करीब आठ बजे गाड़ी खाना चौक के पास वाहन धीमा होने के दौरान शीशा तोड़कर वह कूदकर फरार हो गया। इससे पूर्व कोरोना संक्रमित युवक दो बार मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के कोरोना वार्ड से फरार हो चुका है। उसके फरार होने के बाद एक बार फिर से पुलिस महकमे में हड़कंप है।