झारखण्ड हाइकोर्ट में कोरोना की दस्तक, 17 जुलाई तक स्थगित हुए सभी कार्य

राँची। कोरोना का संक्रमण अब झारखण्ड हाइकोर्ट तक पहुंच चुका है। हाइकोर्ट के पीए सेक्शन के इंचार्ज की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।इसके बाद सेक्शन इंचार्ज को डोरंडा स्थित आइसोलेशन सेंटर में भर्ती करा दिया गया है।

हाइकोर्ट को किया गया सैनिटाइज

हाइकोर्ट में 17 जुलाई तक सभी तरह के कार्य स्थगित कर दिये गये हैं और इससे संबंधित पत्र जारी कर एडवोकेट एसोसिएशन को सूचित भी कर दिया गया है। गुरुवार को सुबह से ही हाइकोर्ट भवन और इसके कार्यालयों को सैनिटाइज करना शुरू किया गया, जो देर शाम पूरा हुआ।

संदिग्धों की जांच शुरू

हाइकोर्ट के पीए सेक्शन के इंचार्ज की रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद संक्रमण के खतरों को ध्यान में रखते हुए विशेष एहतियात बरता जा रहा है। इसके साथ ही अन्य सन्दिग्ध लोगों की जांच और कोरोना टेस्ट की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है।