गिरिडीह पुलिस ने डुमरी टोल प्लाजा के समीप मवेशी लदे कंटेनर किया जब्त,38 पशुओं को किया बरामद,चार गिरफ्तार….

गिरिडीह।झारखण्ड के गिरिडीह जिले में गोवंश तस्करी के खिलाफ गिरिडीह पुलिस के द्वारा लगातार कारवाई की जा रही है। गुप्त सूचना के आधार पर एसपी दीपक कुमार शर्मा के दिशा निर्देश पर गिरिडीह पुलिस प्रतिबंधित मांस और गौवंश की तस्करी को रोकने में सफल रही है। इसी क्रम में गुरुवार की सुबह डुमरी पुलिस ने 38 गोवंश लदे कंटेनर को डुमरी कुल्गो टोल प्लाजा के समीप जब्त किया। इस दौरान कंटेनर के चालक सहित चार तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। कंटेनर में 38 गोवंश लोड थे, इसमें 35 बैल और तीन गाय लोड थे।

इधर गिरफ्तार चारों आरोपियों ने पूछताछ के दौरान खुलासा करते हुए बताया कि मवेशियों से लदे कंटेनर बिहार से बंगाल ले जा रहे थे। बंगाल से फिर बांग्लादेश भेजने की तैयारी थी, लेकिन बंगाल में किस जिले में दोनो कंटेनर को पहुंचाना था, यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हुआ है। क्योंकि तस्करो द्वारा बंगाल की सीमा में प्रवेश के बाद उन्हे जानकारी मिलना था। इधर गोवंश को मधुबन गोशाला भेज दिया गया है।वहीं गिरफ्तार तस्करों को जेल भेजा जाएगा