साइबर ठगों ने डुमरी बीडीओ को बनाया निशाना, फेसबुक हैक कर दोस्‍तों से ठगे 80 हजार रुपये

डुमरी बीडीओ सोमनाथ बंकिरा

डुमरी (गिरिडीह) : भारत में जैसे-जैसे नई तकनीक का प्रचार-प्रसार हो रहा है, वैसे ही ठगी गिरोह भी लोगों को ठगने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं. ऐसा ही एक मामला डुमरी में देखने को मिला, जहां डुमरी प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमनाथ बंकिरा के फेसबुक अकाउंट को किसी साइबर अपराधियों ने हैक कर लिया और इतना ही नहीं उनके अकाउंट को हैक करने के बाद फेसबुक के मैसेंजर से फेसबुक फ्रेंडों को अर्जेंट कुछ पैसे भेजने की मैसेज की गई और सभी को एक गूगल पे अकाउंट का नंबर दिया गया. जिसमें पैसे की मांग की गई. इसके बाद लगभग दर्जनभर फेसबुक फ्रेंड ने उस नंबर पर पैसे डाल दिए.

घटना की जानकारी बीडीओ साहब को उस वक्त हुई,जब उनके एक दोस्त ने फोन कर कहा कि क्या बात है कोई परेशानी में हो क्या. फेसबुक के माध्यम से पैसा मांगा जा रहा है. तब बीडीओ साहब ने अनभिज्ञता जताते हुए पूरे मामले की जानकारी ली. इसके बाद तुरंत बीडीओ सोमनाथ बंकिरा ने अपने फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड चेंज किया और इसकी लिखित शिकायत गिरिडीह साइबर सेल और डुमरी एसडीपीओ नीरज कुमार सिंह से की है. फिलहाल इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है और पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.