Jharkhand:बोरिंग गाड़ी से 5 लाख की चोरी,कुछ ही देर में पुलिस ने रुपये बरामद किया,मजदूर गिरफ्तार

गुमला।जिला के कामडारा थाना की पुलिस ने बोरिंग गाड़ी से पांच लाख चोरी होने की प्राथमिक दर्ज करते हुए कुछ ही घंटे में इस केस का उद्भेदन कर लिया है।वही चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर रुपए भी बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई।बताया जाता है कि शनिवार को बोरिंग गाड़ी के माध्यम से कामडारा प्रिंस चौक स्थित राम प्रसाद साहू के घर पर नाल खुदाई का काम चल रहा था जो रविवार देर रात 112 बजे तक चला।बोरिंग गाड़ी में 13 मजदूर काम कर रहे थे।इसी बीच मौका का फायदा उठाते हुए बोरिंग गाड़ी के एक मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिला के कुर्सा देवसर गांव के मजदूर उदय प्रताप सिंह ने बोरिंग गाड़ी में रखे पांच लाख चार हजार पांच सौ रुपये कि चोरी कर रात के अंधेरे में फरार हो गया। नल खुदाई का काम पूरा कर जब कामडारा से तोरपा जाने की तैयारी की जा रही थी तब मैनेजर की नजर रुपए के बॉक्स पर पड़ी जो टूटा हुआ था और सभी रुपए गायब थे खोजबीन में एक मजदूर भी गायब पाया गया। अहले सुबह तक मैनेजर ने गायब मजदूर की खोजबीन करता रहा परंतु वह नहीं मिला।

रविवार की सुबह कामडारा थाना में तमिलनाडु के बालासुब्रमण्यम के लिखित आवेदन पर अज्ञात चोर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया गया।उसके बाद तत्काल कामडारा पुलिस द्वारा कांड दर्ज करते हुए पूरे मामले से गुमला के आरक्षी अधीक्षक को अवगत कराते हुए उनके निर्देश पर तत्काल थाना प्रभारी देवप्रताप प्रधान के नेतृत्व में टीम गठित कर तकनीक शाखा के सहयोग से कुछ ही घंटे में आरोपी उदय प्रताप सिंह को पकड़ा।चोरी के रुपए बरामद कर लिया।आरोपी को आज जेल भेज दिया जाएगा।