Jharkhand:थाना के सामने सड़क किनारे महिला ने बच्चे को जन्म दी,जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ

गढ़वा।जिले के श्रीबंशीधर नगर थाना के सामने एनएच-75 के किनारे रविवार की दोपहर करीब एक बजे सोबरा बेगम नामक एक महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। सड़क की किनारे प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा दोनों को स्थानीय लोगों ने ऑटो से अनुमंडलीय अस्पताल भेजा। अस्पताल कर्मियों ने कहा कि जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। किसी को कोई परेशानी नहीं है।बताया गया कि सोबरा बेगम पलामू जिले के रजहारा की रहने वाली है। इस संबंध में महिला के पति मोहम्मद खुर्शीद शाह ने बताया कि हम सभी मध्य प्रदेश के सिंगरौली से काम कर वापस पलामू जिले के रजहारा कोठी स्थित अपने गांव जा रहे थे।रास्ते में श्री बंशीधर नगर बाजार में अचानक पत्नी सोबरा को प्रसव पीड़ा होने लगी। प्रसव पीड़ा इतनी तीव्र था कि सड़क किनारे चिलचिलाती धूप में ही सोबरा ने बच्चे को जन्म दे दिया। साथ में सोबरा की माँ भी थी। माँ ने तत्काल स्थानीय महिला के सहयोग से साड़ी का घेरा बनाकर प्रसव कराया। प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा दोनों की हालत ठीक-ठाक है। प्रसव के बाद मौके पर उपस्थित व्यवसायी संघ के अध्यक्ष शंभूनाथ सौदागर ने एंबुलेंस के लिए अस्पताल में फोन किया। एंबुलेंस उपलब्ध नहीं होने पर ऑटो से जच्चा-बच्चा दोनों को अनुमंडलीय अस्पताल इलाज के लिए भेजा।