सीआरपीएफ के डीजी ने बूढ़ा पहाड़ का किया दौरा,जवानों का बढ़ाया मनोबल,ग्रामीणों के बीच कम्बल,फल और मिठाई बांटा..

राँची।सीआरपीएफ के डीजी एस एल थाओसेन ने रविवार झारखण्ड के बूढ़ा पहाड़ का दौरा किया। डीजी थाओसेन ने झारखण्ड के बूढ़ा पहाड़ में फॉरवर्ड ऑपरेटिंग बेस का दौरा किया। उन्होंने वहां तैनात जवानों को जानकारी दी और नक्सल मुक्त बूढ़ा पहाड़ क्षेत्र सुनिश्चित करने में उनके प्रयासों की सराहना की।उन्होंने बुरहा गांव और आसपास के अन्य गांवों के ग्रामीणों से भी बातचीत की।वहीं सीआरपीएफ के सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों बीच कंबल, फल और मिठाई का वितरण किया गया।इस मौके पर वितुल कुमार,एसडीजी,मध्य क्षेत्र, राजीव कुमार,आईजी ऑप्स सीआरपीएफ,अमित कुमार, आईजी झारखण्ड सेक्टर, विनय नेगी,डीआईजी पलामू रेंज सीआरपीएफ,अंजनी कुमार झा एसपी गढ़वा समेत कई वरीय पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।