#corona:जमशेदपुर में 6 और लोगों की कोरोना वायरस से मौत,इलाज के दौरान छह मौत टीएमएच में हुई है।

जमशेदपुर।झारखण्ड में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़ता ही जा रहा है।शुक्रवार तक कुल आंकड़ा 297 था।वहीं जमशेदपुर में कोरोना से मौत का सिलसिला जारी है।मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है।हालात बेकारबू होते नजर आ रहे है।जमशेदपुर में कुल 6 लोगों की मौत शनिवार को हो चुकी है। ये सारे छह मौत टीएमएच में हुई है. शनिवार को टीएमएच में मरने वालों में एक टाटा स्टील का कर्मचारी है जबकि एक व्यक्ति सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर के रहने वाले है. इस तरह मरने वालों की संख्या इस तरह जमशेदपुर में 166 हो चुकी है जबकि जमशेदपुर के टीएमएच, टिनप्लेट अस्पताल, टेल्को अस्पताल और एमजीएम अस्पताल के कोविड सेंटरों में कुल मौत की संख्या 189 हो चुकी है, जिसमें शहर से बाहर के लोगों की भी मौत इन अस्पतालों में हुई है।

टाटा स्टील के एक कर्मचारी की फिर से मौत,अब तक 11 कर्मचारी की मौत

कोरोना से मरने वालों में टाटा स्टील का एक कर्मचारी भी शामिल है. शनिवार को एक और कर्मचारी की मौत हुई, जो कदमा बीएच एरिया के डीबीएमएस फ्लैट के रहने वाले 55 वर्षीय पुरुष शामिल है. उक्त कर्मचारी टाटा स्टील के पावर हाउस 4 में काम कर रहे थे. 20 अगस्त को उनको सांस लेने में दिक्कत और तेज बुखार की शिकायतों के बाद टीएमएच में भरती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. वे टाटा स्टील के पावर हाऊस में लगातार ड्यूटी कर रहे थे. इस तरह टाटा स्टील में अब तक 11 कर्मचारियों की मौत कोरोना से हो चुकी है, जिसमें 8 कर्मचारी टाटा स्टील के जमशेदपुर प्लांट के है जबकि एक कर्मचारी वाइजैक में सेल्स ऑफिस में पदस्थापित व्यक्ति की मौत हुई है जबकि टाटा स्टील के दो माइंस के कर्मचारी की मौत हो चुकी है।

टीएमएच में शनिवार को हुई मौत

टेल्को आलोक विहार निवासी 70 वर्षीय महिला को 20 अगस्त को टीएमएच में भरती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. वे कोरोना पोजिटिव 20 अगस्त को ही पायी गयी थी. उनको सांस लेने में दिक्कत और बुखार की शिकायत थी।

टेल्को के नीलडीह क्षेत्र के रहने वाले 29 वर्षीय एक युवक की मौत हार्ट अटैक से हो गयी. उसको कोरोना पोजिटिव पाया गया. उनको हार्ट अटैक आ गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी, जिनको कोरोना पोजिटिव पाया गया।

कदमा बीएच एरिया डीबीएमएस फ्लैट निवासी 52 वर्षीय पुरुष की मौत हुई, जो टाटा स्टील के पावर हाऊस 4 के कर्मचारी थे. 20 अगस्त को उनको बुखार और सांस लेने में तकलीफ के बाद भरती कराया गया था, जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गयी।

सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर की रहने वाली 63 साल की महिला को 9 अगस्त को टीएमएच लाया गया था. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. उनको भी सांस लेने में दिक्कत थी और तेज बुखार था।

मानगो ओल्ड पुरुलिया निवासी 76 साल के एक व्यक्ति की मौत हो गयी. वे कोरोना पोजिटिव थे और उनको भी तेज बुखार और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत थी।

सोनारी बी ब्लॉक के रहने वाले 71 वर्षीय पुरुष की इलाज के दौरान मौत हो गयी. उनको 21 अगस्त को ही तेज बुखार और सांस लेने में तकलीफ के बाद टीएमएच लाया गया था, जहां उनकी मौत हो गयी।