Jharkhand:सिमडेगा के जलडेगा प्रखंड में एक दुकानदार से लेवी वसूलने आया तीन अपराधियों में से एक अपराधी ग्रामीण के हत्थे चढ़ा,जमकर की गई पिटाई,दो भागने में कामयाब,पीएलएफआई से अपराधियों सम्बन्ध बताया जा रहा है!

पीएलएफआई के नाम से लेवी मांगने आए एक अपराधी को ग्रामीणों ने पकड़ा, दो अन्य अपराधी भागने में सफल

पकड़े गए अपराधी को ग्रामीणों ने जम कर पीटा, हालात गंभीर

सिमडेगा।जलडेगा प्रखंड के महावीर चौक कोनमेरला में पीएलएफआई के नाम पर रविवार को एक दुकानदार के यहां लेवी मांगने आए एक अपराधी को ग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड़ लिया।वहीं उसके साथ आये दो अन्य अपराधी अपने मोटरसाइकिल(JH01AQ7837) से कोलेबिरा की ओर भागने में सफल रहे।पकड़ाये अपराधी ने अपना नाम गिरधारी सिंह केतुंगा बताया।वहीं भागने वाले दो लोगों का नाम विशाल सुरीन तथा दीपक सुरीन बताया जा रहा है।पकड़ाये गये अपराधी को ग्रामीणों ने जमकर पिटाई की तथा कबूलवाया। पकड़ाया गया व्यक्ति अपने को पीएलएफआई का उग्रवादी बताया। इसी दौरान पुलिस आकर उक्त अपराधी को अपने कब्जे में लेकर इलाज के लिए अस्पताल ले गई।थाना प्रभारी फिलिप मिंज ने कहा कि इलाज के बाद ही आगे की तहकीकात की जाएगी। वहीं थाना प्रभारी फिलिप मिंज के नेतृत्व में आये पुलिस कर्मियों को ग्रामीणों का कोपभाजन बनना पड़ा तथा विरोध का सामना करना पड़ा।अपराधी जिस दुकान मालिक से लेवी मांगने के लिए आया हुआ था। वह दुकान मालिक से अपने बॉस के साथ बात भी कराया जिसके बाद आधा घंटा से अधिक समय तक पैसा मंगाने का आश्वासन देते हुए रोके रखा। तबतक भी पुलिस नहीं पहुची जिसके बाद ग्रामीणों को भनक मिलने के बाद ग्रामीणों ने लेवी मांगने आये युवक को पकड़ लिया। वही दो अन्य भागने में सफल रहे। इस मामले में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने कहा है कि अभी घायल आरोपी की इलाज के बाद जांच की जाएगी।फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

रिपोर्ट;विकास साहू सिमडेगा