Corona Breaking:भारत में पिछले 24 घंटों में COVID19 के सर्वाधिक 49,931 मामले और 708 मौतें रिपोर्ट की गई हैं,पॉजिटिव मामलों की संख्या 14,35,453 हो गई है।

नई दिल्ली।भारत में कोरोना का कहर जारी है।हर दिन 50 हजार के करीब अब कोरोना पॉजिटिव के मामले आ रहे हैं।लोगों को अब बहुत ज्यादा सावधनी बरतने की जरूरत है।सरकार के द्वारा जारी आज सुबह 9 बजे के आंकड़े अनुसार भारत मे कोरोना के मरीज 14 लाख से पार हो गया है।

भारत में पिछले 24 घंटों में COVID19 के सर्वाधिक 49,931 मामले और 708 मौतें रिपोर्ट की गई हैं। कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 14,35,453 हो गई है जिसमें 4,85,114 सक्रिय मामले, 9,17,568 ठीक / डिस्चार्ज / माइग्रेट और 32,771 मौतें शामिल हैं: स्वास्थ्य मंत्रालय

India’s COVID tally cross 14 Lakhs mark with 708 deaths & highest single-day spike of 49,931 cases reported in last 24 hours.

Total COVID19 positive cases stand at 14,35,453 including 4,85,114 active cases, 9,17,568 cured/discharged/migrated & 32,771 deaths: Health Ministry