बड़ी खबर: 26 जुलाई को रिकॉर्ड 587 कोरोना मरीजों की पुष्टि, तीन की मौत

राँची। झारखण्ड में 26 जुलाई को रिकॉर्ड 587 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि की हुई है। नए पुष्टि किये संक्रमितों की संख्या के साथ ही सूबे में कुल संक्रमितों की संख्या 8479 पर पहुंच गई है। 26 जुलाई को झारखण्ड के चौबीसों जिले से नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। चौबीसों जिलों में संक्रमण के मामले में राँची जिला 1566 कोरोना संक्रमितों की संख्या के साथ नम्बर 1 पर बना हुआ है।

24 जिलों से कुल 587 संक्रमितों की पुष्टि

बोकारो से 1, चतरा से 28, देवघर से 1, धनबाद से 11, दुमका से 12, पूर्वी सिंहभूम 138, गढ़वा से 17, गिरिडीह 14, गोड्डा 9, गुमला से 38, हजारीबाग से 33, जामताड़ा से 5, खूंटी से 4, कोडरमा से 58, लातेहार से 3, लोहरदगा से 29, पाकुर से 4, पलामू से 5, रामगढ़ से 6, राँची से 96, साहेबगंज से 16, सरायकेला से 11, सिमडेगा से 6 पश्चिम सिंहभूम से 42 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि की गई है।कुल 8479हो गया है।

झारखण्ड कुल 8479, ठीक हुए हैं 3704, सक्रिय है 4689, मौत हुई है 86