बड़ी खबर: झारखण्ड के 24 जिलों से 457 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, 8349 पहुंचा आंकड़ा

राँची। झारखण्ड में 26 जुलाई रात 10 बजे तक 457 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि की जा चुकी है। नए पुष्टि किये संक्रमितों की संख्या के साथ ही सूबे में कुल संक्रमितों की संख्या 8349 पर पहुंच गई है। 26 जुलाई को झारखण्ड के चौबीसों जिले से नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। चौबीसों जिलों में संक्रमण के मामले में राँची जिला 1566 कोरोना संक्रमितों की संख्या के साथ नम्बर 1 पर बना हुआ है।

24 जिलों से कुल 457 संक्रमितों की पुष्टि

बोकारो से 1, चतरा से 28, देवघर से 1, धनबाद से 2, दुमका से 12, पूर्वी सिंहभूम 28, गढ़वा से 17, गिरिडीह 14, गोड्डा 9, गुमला से 38, हजारीबाग से 33, जामताड़ा से 5, खूंटी से 4, कोडरमा से 58, लातेहार से 3, लोहरदगा से 29, पाकुर से 4, पलामू से 5, रामगढ़ से 6, रांची से 96, साहेबगंज से 16, सरायकेला से 8, सिमडेगा से 6 पश्चिम सिंहभूम से 34 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि की गई है।

राँची से आज इन जगहों से मिले कोरोना मरीज:अप्पर बाजार, कांके, सम्फोर्ड अस्पताल, हिनू, कांटाटोली, सामलोंग, जयप्रकाश नगर, हरमू, मेकॉन कॉलोनी- श्यामली कॉलोनी डोरंडा, कडरू, हरिहर सिंह रोड, हेसाग हटिया, छोटा घाघरा, मिसिरगोंदा कांके, वर्मा कॉलोनी कोकर, लोआडीह, बरियातू, नेजाम नगर हिंदपीढ़ी, स्पेशल ब्रांच, एदलहातु मोरहाबादी, पुलिस मुख्यालय, इटकी, कठलमोड़, हाइकोर्ट के पास, खेलगांव, कांके, पारसटोली, पुरुलिया रोड, रिम्सकर्मी, थड़पखना, रातू रोड, अनगड़ा, न्यू पुलिस लाइन, अमरूद बागान रातू रोड, वर्द्धमान कम्पाउंड, न्यू एजी कॉलोनी कडरू, लापुंग थाना, ओरमांझी एवं अन्य जगह से।