Jharkhand:पिता के साथ 6 वर्ष का बालक स्कूटी के आगे बैठा था,अनियंत्रित होकर स्कूटी पेड़ से टकराने से बच्चे की मौत हो गई

सिमडेगा।झारखण्ड के सिमडेगा जिले के कुरडेग थाना क्षेत्र के खिंडा खपराटोली के पास सड़क दुर्घटना में एक 6 वर्ष के बच्चे की मौत हो गई और उसका पिता गंभीर रूप से घायल हो गए।बताया जा रहा है को हादसा अनियंत्रित स्कूटी के पेड़ से टकराने की वजह से हुई।बच्चा स्कूटी के आगे बैठा था और हादसे में उसके सिर में गंभीर चोट लगी। इससे उसकी मौत हो गई।वहीं मृतक की पहचान कुरडेग खिण्डा पंचायत के पकरीटोली निवासी राजू महतो के बेटे आदित्य के रूप में की गई। बाप के साथ किसी काम से कुसियारपानी गांव गए थे। दोनों पिता-पुत्र स्कूटी से वापस अपने गांव आ रहे थे।

इसी दौरान कुरडेग सिमडेगा मेन रोड में खिण्डा खपराटोली पुल के पास अनियंत्रित होकर स्कूटी सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई।इधर सड़क दुर्घटना की सूचना मिलने पर कुरडेग थाना प्रभारी मुन्ना रमानी दल बल के साथ तत्काल घटनस्थल पर पहुंच कर 108 एंबुलेंस की मदद से दोनों को सीएचसी सेंटर कुरडेग पहुंचाया। जहां डाॅक्टर ने राजू महतो को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पाताल रेफर कर दिया। वहीं, आदित्य को मृत घोषित कर दिया।इधर बेटे की मौत की सूचना माँ को मिली तो दहाड़मारकर रोते हुए अस्पताल पहुँचीं।वहीं बच्चे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।