सावधान! झारखण्ड में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने का सिलसिला जारी, संख्या हुई 661

राँची। झारखण्ड में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस धीरे धीरे रफ्तार पकड़ता ही जा रहा है। सोमवार 1 मई को रात 8 बजे तक 26 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। सोमवार को पुष्टि किये गए नए कोरोना संक्रमित मरीजों में पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) से 10, गढ़वा से 2, हजारीबाग से 3, कोडरमा से 4, राज्य की राजधानी राँची से 2, लोहरदगा से 2, गुमला से 1 और सिमडेगा जिला से 2 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। राज्य में कल रात तक कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 635 पर था तो आज 26 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि के साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या 661 पर पहुँच गयी है।

जमशेदपुर में लगातार बढ़ रहा कोरोना मरीजों की संख्या

राँची के बाद सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव का केस जमशेदपुर से मिल रहा है। दोपहर में जहां तीन कोरोनो पोजिटिव मरीज पाये गये थे, जिसमें से सारे संस्थागत क्वारंटाइन में थे तो देर शाम को फिर से रिपोर्ट आयी , जिसमें छह और कोरोना पोजिटिव पाये गये है। जमशेदपुर ( पूर्वी सिंहभूम जिले ) में सोमवार की शाम को 07 और कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की पहचान हुई है। सभी संक्रमित का ट्रेवल हिस्ट्री है तथा सभी लोग संस्थागत क्वारन्टाइन में रह रहे थे। संक्रमितों में 1 सोनारी, 1 पोटका, 1 बागुननगर, 1 बारीडीह, 1 गिरीडीह तथा 1 बारीगोड़ा का शामिल हैं। कोरोना संक्रमण का पहचान होने पर सभी 7संक्रमितों को टीएमएच के कोविड वार्ड में भर्ती कराया जा रहा है। इस तरह जमशेदपुर में कुल नौ मरीज सिर्फ सोमवार को आये है। इसके साथ ही पूरे जमशेदपुर में कोरोना वायरस के पोजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 115 पहुंच चुकी है। तेजी से कोरोना वायरस के पोजिटिव मरीज बढ़ रहे है। इस कारण जमशेदपुर के डीसी रविशंकर शुक्ला ने जिलेवासियों से आग्रह किया है कि कोरोना वायरस के संभाव्य प्रसार को रोकने में जिला प्रशासन का सहयोग करें-अनावश्यक अपने घरों से बाहर ना निकलें , मास्क का प्रयोग करें , नियमित हाथों को साबुन से धोयें या सैनिटाइजर का प्रयोग करें।