मुख्यमंत्री पत्नी संग आज उद्घाटन करेंगे मोरहाबादी में जेसोवा का पांच दिवसीय दीपावली मेला…

राँची।झारखण्ड आईएएस ऑफिसर्स वाइव्स एसोसिएशन (जेसोवा) की ओर से 14 से 18 अक्तूबर तक पांच दिवसीय दीपावली मेला राजधानी राँची के मोरहाबादी मैदान में लगाया जा रहा है।शुक्रवार शाम चार बजे उद्घाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व उनकी पत्नी कल्पना सोरेन करेंगे। मेले की तैयारी पूरी कर ली गयी है। मेले में झारखण्ड समेत देश भर के 300 स्टॉल लगाये जायेंगे।मेले में गुजरात, राजस्थान, दिल्ली, यूपी, पंजाब, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार व झारखण्ड के विभिन्न जिलों के उद्यमी हिस्सा ले रहे हैं।जेसोवा की सचिव निक्की टोप्पो ने बताया कि मेले से प्राप्त आय को सामाजिक सरोकार में लगाया जाता रहा है। उन्होंने बताया कि इस मेले के दौरान भी प्रतिदिन चैरिटी वर्क किये जायेंगे

बताया गया कि मेले में प्रतिदिन शाम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इसमें देश भर के प्रसिद्ध कलाकार प्रस्तुति देंगे। वहीं, बच्चों के साथ-साथ बड़ों के लिए गेम्स भी होंगे।वहीं मेले में स्वदेशी कपड़े, जनजातीय भोजन, स्वदेशी कला कोहबर और सोहराई से संबंधित स्टॉल होंगे। 100 से ज्यादा बुटिक्स के कलेक्शन भी देखने को मिलेंगे। इसके अलावा झारखण्ड व देश के कोने-कोने में प्रचलित लोक कलाओं से संबंधित उत्पाद भी उपलब्ध होंगे।