रामगढ़ में रेलवे ठेकेदार पर गोली चलाने का मामला,राँची के बिट्टू सिंह और सन्नी सिंह पर मामला दर्ज,दोनों के नाम पर मांगी गई थी रंगदारी

रामगढ़।झारखण्ड के रामगढ़ जिले के बरकाकाना ओपी क्षेत्र में रेलवे ठेकेदार अशोक पासवान पर गोली चलाने और रंगदारी मांगने के मामले में बिट्टू सिंह और सन्नी सिंह के ऊपर केस दर्ज।इन दोनों के नाम पर मांगी गई थी रंगदारी।रेलवे ठेकेदार अशोक पासवान के बयान पर बरकाकाना थाना में मामला दर्ज हुआ है। अशोक पासवान के द्वारा दिए आवेदन में कहा गया है कि रेलवे और स्क्रैप का ठेकेदारी अशोका इंटरप्राइजेज के नाम से करता हूं। पिछले 1 सप्ताह से बिट्टू सिंह और सनी सिंह जो राँची का रहने वाला है।उसी का आदमी रंगदारी मांगने दोबारा आया लेकिन हम उसे रंगदारी देने से इनकार कर दिया।रेलवे ठेकेदार पर गोली चलाने वाले तीनों घायल अपराधी और पुलिस पदाधिकारी

अशोक पासवान के अनुसार सोमवार 28 जून की शाम करीब 7:00 बजे वही व्यक्ति अशोक पासवान के ऑफिस आए और रंगदारी मांगने लगा।बोला बिट्टू सिंह और सनी सिंह से बात कर लो।इसके बाद अशोक पासवान ने डांट कर युवक को भगा दिया।इसके बाद अशोक पासवान रेलवे गार्ड ड्राइवर रनिंग रूम बरकाकाना कॉलोनी में चले गए जब वहां से अपने कार्य से ड्राइव कर निकले तो कुछ ही दूर पर एक मोड़ के पास मोटरसाइकिल पर तीन व्यक्ति सवार था।जिसने अचानक पीछे से अशोक पासवान के ऊपर गोली चला दिया।गोली कार के गेट में लगी।गोली चलाने के बाद अपराध ही बाइक से तेज गति से भागने लगा जिसके बाद अशोक पासवान में सभी का पीछा करते हुए बड़काकाना ओपी तक गए लेकिन सभी भागने में सफल रहा और फिर बरकाकाना ओपी पहुंचकर घटना की जानकारी दी।