रामगढ़:नदी के तेज बहाव में बहे कार और बाइक,अब तक चार लोगों का शव बरामद

रामगढ़।झारखण्ड में लगातार हो रही बारिश के कारण रामगढ़ जिले में लगभग सभी नदी नालों का जलस्तर काफी बढ़ गया है। पतरातू नलकारी नदी में अचानक तेज बहाव आ जाने से एक कार और एक बाइक पानी में बह गई और कई लोगों की नदी में डूबने मौत हो गई है। जहां शनिवार को दो लोगों का शव बरामद किया गया था। वही रविवार को दो और लोगों का शव बरामद हुआ है। आगे का राहत बचाव कार्य जारी है।

घटना को लेकर बताया जा रहा है कि लगातार बारिश से जलस्तर बढ़ गया।इसी दौरान शुक्रवार की देर शाम 6:00 बजे पहाड़ों से आ रहे बारिश के पानी के कारण नलकारी नदी अचानक उफान पर आ गयी। ग्रामीणों के अनुसार हरिहरपुर पुल के नीचे कार (जेएच 01 एन 5746) खड़ी कर कुछ लोग पिकनिक मना रहे थे। इसी दौरान नदी में अचानक पानी का जलस्तर बढ़ने लगा कुछ लोग पानी से निकलने का प्रयास करने लगे, लेकिन पानी की तेज धार ने उन्हें अपनी आगोश में ले लिया। इसमें चार लोगों का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि अन्य लोगों की तलाश जारी है।सभी राँची का बताया जाता है।