Jharkhand:लोहरदगा पुलिस ने 45 मवेशियों से लदा एक कंटेनर जप्त किया,तस्कर गाड़ी छोड़कर फरार,मामले की छानबीन जारी है।

लोहरदगा।एसपी को मिली गुप्ता सूचना पर जिले के सदर थाना पुलिस ने पशु की तस्करी के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। लोहरदगा सदर थाना क्षेत्र के शंख नदी पिकेट के समीप से अवैध रूप से मवेशी तस्करी पर कार्रवाई करते हुए 45 मवेशियों के साथ एक ट्रक कंटेनर को जब्त किया गया है। हालांकि इस मामले में अब तक किसी की भी गिरफ्तारी की सूचना नहीं है। मवेशी तस्करी के मामले में हुई कार्रवाई की सदर थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक मंटू कुमार ने पुष्टि की है। उन्होंने कहा है कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए मवेशियों को जब्त किया गया है। सभी पशु की तस्करी की जा रही थी। पुलिस अभी जांच कर रही है।

बताया जा रहा है कि पलामू के सतबरवा से एक ट्रक कंटेनर में भरकर 45 मवेशियों को लोहरदगा की ओर लाया जा रहा था। इसकी सूचना एसपी प्रियंका मीना को मिली थी। एसपी ने तत्काल लोहरदगा थाना प्रभारी को सूचित करते हुए कार्रवाई का निर्देश दिया था। इसके बाद सदर थाना प्रभारी ने पुलिस बल के साथ छापेमारी करते हुए ट्रक कंटेनर में तस्करी किए जा रहे 45 पशुओं को जब्त कर लिया। हालांकि मौका पाकर ट्रक में सवार सभी तस्कर भागने में कामयाब रहे हैं। जब्त किए गए मवेशियों में एक मवेशी मृत भी है। जबकि बीमार मवेशियों की जांच को लेकर पशुपालन विभाग का सहयोग लिया जा रहा है।पुलिस की कार्रवाई से मवेशी तस्करों में हड़कंप मच गया है।