50 लाख रुपये के साथ गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव गिरोह के दो अपराधी को एटीएस ने किया गिरफ्तार…..पूछताछ जारी है….

राँची। 50 लाख रूपया के साथ अमन श्रीवास्तव गिरोह के दो अपराधी को एटीएस ने गिरफ्तार किया है।एटीएस की टीम ने राँची पुलिस के सहयोग से कार्रवाई करते हुए कांके और पिठोरिया इलाके से दो अपराधी को गिरफ्तार किया है।इनके पास से रंगदारी से वसूले गए 50 लाख रूपया बरामद किया है।गिरफ्तार दोनों अपराधियों से एटीएस की टीम पूछताछ कर रही है और यह जानने में जुटी हुई है किन किन लोगों से रंगदारी के रूप में यह रूपया वसूला गया है।बताया जा रहा है कि पिठोरिया थाना क्षेत्र में एक स्कॉर्पियो से रुपये बरामद होने की सूचना है। गिरफ्तार अपराधी बुढ़मू और खलारी इलाके का बताया जा रहा है।बता दें गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव वर्तमान में राँची जेल में बंद है।जेल से ही रंगदारी वसूली करवा रहा है।

6 जिलों की पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ था गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव

छह जिलों की पुलिस के लिए चुनौती बना गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव को झारखण्ड एटीएस ने बीते 16 मई गिरफ्तार किया था। एटीएस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए अमन श्रीवास्तव को मुंबई से गिरफ्तार किया था।अमन श्रीवास्तव गिरोह के द्वारा जहां व्यवसायियों से रंगदारी वसूली जा रही है, वहीं रंगदारी नहीं देने पर वाहनों में आगजनी और जान से मारने की धमकी भी दी जाती है. बता दें कि अमन श्रीवास्तव के खिलाफ राँची, रामगढ़, लोहरदगा, हजारीबाग और लातेहार जिले के अलग-अलग थानों में कई मामले दर्ज हैं।