घर को किराए में लगाने के लिए ओएलएक्स पर एड डाला,साइबर ठग ने आर्मी का जवान बनकर 64 हजार रुपये की ठगी कर लिया….

राँची।बरियातू थाने में साइबर ठगी का एक मामला दर्ज हुआ है। साइबर अपराधियों ने बरियातू थाना क्षेत्र के न्यू एरिया मोरहाबादी में रहने वाले एक डाक्टर राजन कुमार (52) से 64 हजार रुपए की ठगी कर ली है। इस मामले में डॉ. राजन कुमार की ओर से बताया गया है 13 जुलाई को उन्होंने एक घर को किराए में लगाने के लिए ओएलएक्स पर एड डाला था। इसके बाद उन्हें एक अज्ञात नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने उन्हें कहा कि वह आर्मी का जवान है। वह उनका घर किराया पर लेना चाहता है। उसने कहा कि उसके हेड ऑफिस से जोरा सिंह नाम का व्यक्ति एडवांस राशि जमा कराएगा। फिर उन्हें जोरा सिंह नाम के व्यक्ति ने फोन किया। उसने पैसे देने के लिए उनका बैंक का डिटेल्स मंगाया और अपना भी डिटेल्स उन्हें भेजा। 14 जुलाई को उस व्यक्ति ने फिर फोन किया और कहा कि उनका एकाउंट को वह एड करे और उसमें एक रुपया ट्रांसफर करे। जैसे ही डॉ. राजन ने उसके खाते में एक रुपए ट्रांसफर किया उनके खाते से 64 हजार रुपए की निकासी हो गई। जो वापस नहीं हुआ। इसके बाद वे समझ गए कि उनके साथ साइबर ठगी हुई है। पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है।