छात्रा सांघवी ठाकुर मौत मामला:पिता ने सीआईडी डीजी को आवेदन देकर पूरे मामले की जांच सीआईडी से कराने का किया अनुरोध….

राँची।झारखण्ड के धनबाद जिले के भेलाटांड़ स्थित ट्रिनिटी गार्डन अपार्टमेंट में छठी क्लास की छात्रा सांघवी ठाकुर की मौत की गुत्थी पुलिस अब तक नहीं सुलझा सकी है।घटना के डेढ़ महीने से अधिक हो चुके हैं।हत्या या आत्महत्या का सुराग पुलिस अबतक नहीं लगा सकी इसको लेकर सांघवी ठाकुर के पिता चंदन कुमार ठाकुर ने सीआईडी डीजी अनुराग गुप्ता को आवेदन देकर पूरे मामले की जांच करने का अनुरोध किया हैम चंदन ठाकुर द्वारा सीआईडी डीजी को दिए आवेदन में कहा गया है, कि इस मामले में संगीन धाराओं में अपराधिक मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी इन सभी नामजद आरोपियों के खिलाफ इसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई है सभी आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। इसके अलावा इस कांड में बहुत सारे सबूत जैसे सीसीटीवी फुटेज, कांड डिटेल होने के बावजूद भी पुलिस पिछले 48 दिनों से कोई कार्रवाई नहीं करना शासन और प्रशासन के लिए शर्म की बात है,आखिर इस नाबालिग बच्ची को कब न्याय मिलेगा। अतः श्रीमान से आग्रह है इस संबंध में अपने स्तर से भी सीआईडी जांच करवाकर दोषी अपराधी के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई करने की कृपा की जाए।जिससे मृत बच्ची को न्याय मिल सके और भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति ना हो सके।

क्या है मामला

सांघवी ठाकुर उर्फ चारु कार्मेल स्कूल में छठी कक्षा की छात्रा थी। सांघवी की 15 फरवरी शाम अपने ही अपार्टमेंट की सातवीं मंजिल से गिरने से मौत हो गई थी। छात्रा के पिता सह एनएचएआई अधिकारी डॉ चंदन कुमार ठाकुर ने बरवाअड्डा थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। इधर घटना के बाद सीआईएसफ की डॉग स्क्वायड टीम घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच की. इस दौरान सांघवी ठाकुर का एक जूता झाड़ियों में पड़ा मिला।पुलिस खेल प्रशिक्षक विशाल पंडित को हिरासत में लेकर पूछताछ भी किया,अन्य आरोपियों को अपने घर में ही रहने को कहा गया था।