झारखण्ड:राज्य सरकार के प्रत्यार्पण और पुनर्वास नीति के तहत आत्मसमर्पण करने वाले 14 उग्रवादियों को मिलेगी पुनर्वास अनुदान की राशि, मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने दी मंजूरी…

राज्य सरकार के प्रत्यार्पण और पुनर्वास नीति के तहत आत्मसमर्पण करनेवाले 14 उग्रवादियों को मिलेगी पुनर्वास अनुदान की राशि, मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने दी मंजूरी

भाकपा माओवादी के 12, झारखंड जनमुक्ति परिषद और जेजेएमपी के 1-1 उग्रवादी को मिलेगा लाभ

2 उग्रवादियों को 4-4 लाख रुपए और 11 उग्रवादियों को मिलेगा 2-2 लाख रुपए

एक भाकपा माओवादी को दो लाख रुपए के अलावा आत्मसमर्पण करने के दौरान जिला स्तर से भुगतान की गई 50 हजार रुपए की राशि के समायोजन को भी स्वीकृति

राँची।मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने भाकपा माओवादी उग्रवादी संगठन के आत्मसमर्पण करनेवाले भाकपा माओवादी के 12 और झारखंड जनमुक्ति परिषद तथा जेजेएमपी के एक उग्रवादी को राज्य सरकार के प्रत्यार्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत पुनर्वास अनुदान की राशि देने के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है. इनमें दो उग्रवादियों को 4-4 लाख रुपए, ग्यारह उग्रवादियों को 2-2 लाख रुपए और एक उग्रवादी को 2 लाख 50 हजार रुपए की राशि का भुगतान पुनर्वास अनुदान के रुप में किया जाएगा.

दो उग्रवादियों को चार-चार लाख रुपए मिलेंगे

भाकपा माओवादी उग्रवादी संगठन के रिजनल कमेटी सदस्य और चतरा ज़िला के कुंदा थाना क्षेत्र स्थित जोगिया का रहनेवाला जवाहर यादव उर्फ नकुल यादव उर्फ अर्जुन यादव उर्फ बूढ़ा उर्फ लम्बू और झारखंड जनमुक्ति परिषद उग्रवादी का जोनल कमांडर ओर गुमला जिला के विशुनपुर थाना क्षेत्र स्थित कटिया का रहनेवाला राजेंद्र उरांव उर्फ संतोष को प्रत्यार्पण और पुनर्वास नीति के तहत 4-4 लाख रुपए की राशि मिलेगी.

भाकपा माओवादियों के दस उग्रवादियों को दो-दो लाख रुपए

भाकपा माओवादी के आत्मसमर्पण करने वाले उग्रवादियों में एरिया कमांडर व चतरा जिला के प्रतापपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला विलास गंझू उर्फ सर्वेश, एऱिया कमांडर और लोहरदगा जिला के पेशरार थाना क्षेत्र (बगड़ू) का रहनेवाला विशाल खेरवार उर्फ रामधनी खेरवार, जोनल कमांडर औऱ लोहरदगा जिले के भंडरा थाना क्षेत्र का रहने वाला प्रकाश उरांव उर्फ दीपक उर्फ संदीप, सब जोनल कमांडर और गुमला के विशुनपुर थाना क्षेत्र का रहनेवाला हरेंद्र उरांव उर्फ हरिलाल उर्फ हरविलास, दस्ता सदस्य और लोहरदगा जिला के पेशरार थाना क्षेत्र् (बगड़ू) का रहनेवाला चंद्रेश्वर उरांव उर्फ चंदू उरांव, एरिया कमांडर और लोहरदगा जिला के पेशरार थाना क्षेत्र (बगड़ू) का कलेश्वर खेरवार, सब जोनल कमांडर और लोहरदगा जिले के पेशरार थाना क्षेत्र (बगड़ू) का बालक खेरवार उर्फ भगत एरिया कमांडर और लातेहार जिला के चंदवा थाना क्षेत्र का सहंगु महतो, एरिया कमांडर औऱ लोहरदगा जिला के पेशरार थाना क्षेत्र (बगड़ू) का अजय उरांव और माओवादी सदस्य औऱ लोहरदगा जिला के पेशरार थाना क्षेत्र (बगड़ू) का रहनेवाला ब्रह्मदेव खेरवार उर्फ ब्रह्रमदेव सिंह खेरवार को प्रत्यार्पण और पुनर्वास नीति के तहत दो-दो लाख रुपए मिलेगा.

जेजेएमपी के एक उग्रवादी को भी अनुदान राशि देने के प्रस्ताव को मंजूरी

जेजेएमपी का रिजनल कमिटी सदस्य व लोहरदगा जिले के बगड़ु थाना क्षेत्र का रहने वाला मंजीत साहू को पुनर्वास अनुदान के तौर पर दो लाख रुपए मिलेगा, वहीं भाकपा माओवादी व लोहरदगा जिले के पेशरार (बगड़ु) थाना क्षेत्र् का रहनेवाला सुखराम खेरवार को दो लाख रुपए पुनर्वास अनुदान तथा आत्मसमर्पण करने के दौरान जिला स्तर से भुगतान की गई 50 हजार रुपए की राशि का समायोजन करने के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री ने मंजूरी दे दी।