झारखण्ड:प्राचीन श्री राम मंदिर चुटिया में कार सेवकों का राँची रेलवे स्टेशन दुर्गा पूजा समिति के द्वारा भव्य तरीके से सम्मान किया गया,

राँची।आज अयोध्या में विधि विधान के साथ श्री राम मंदिर निर्माण हेतु नींव रखी जा रही है।इस अवसर पर आज प्राचीन श्री राम मंदिर चुटिया में रेलवे दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष सह समाजसेवी श्री मुनचुन राय की अध्यक्षता में श्री राम मंदिर आंदोलन में शामिल कारसेवकों का झारखण्डी रीति रिवाज से स्वागत किया गया ,उन्हें अंगवस्त्र ओढ़ाकर धोती ,राम दरबार प्रतिमा,तलवार आदी भेंटस्वरूप दिया गया।कार्यक्रम का आयोजन राँची रेलवे दुर्गा पूजा समिति के तत्वावधान में किया गया।
जिसमें कारसेवकों में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के गिरधारी महतो एवं अरुण पांडेय सहित सतीश जी,मोहन महतो,उमेश जी,शैलेंद्र गुप्ता,जगदंबा बरनवाल,धनजय सिंह,पुस्कर महतो आदि का अभिन्दन सह आभार व्यक्त किया गया।

इस अवसर पर मुनचुन राय ने कहा लाखों कारसेवकों के संघर्ष एवं बलिदान के परिणामस्वरूप राम मंदिर निर्माण का सपना पूरा होगा,देश हमेशा राम मंदिर आंदोलन में शामिल सभी कारसेवकों का ऋणी रहेगा आज उन सभी कारसेवको को आभार व्यक्त करने हेतु हमने प्रतीक स्वरूप कुछ कारसेवकों के चरण धोकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया ।
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुनचुन राय,छत्रधारी महतो,जनार्दन साह,रेणु चौधरी,विक्की सिंह,राधे केशरी,अविचल सिंह ,भवानी बरनवाल,बाबूलाल ठाकुर,कैलाश केशरी,मनोज महतो,राजेश सिन्हा,प्रमोद राय,ममता देवी ,ललिता महतो,कौशल चौधरी आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।