गिरिडीह में केंद्रीय कारा के जेलर पर फायरिंग करने वाला सूरत में धराया

गिरिडीह।झारखण्ड के गिरिडीह में मोहनपुर केंद्रीय कारा के जेलर प्रमोद कुमार पर जानलेवा हमला के मामले में फरार आरोपी मंगेश मंडल को गिरिडीह थाने की पुलिस ने दो सितंबर को गुजरात के सूरत स्थित जयप्रकाश नगर से गिरफ्तार किया है। उसकी गिरफ्तारी में स्थानीय पुलिस ने भी सहयोग किया। उसकी गिरफ्तारी के बाद उसे सूरत कोर्ट में पेश करने के बाद ट्रांजिट रिमांड पर उसे गिरिडीह लाया गया। मंगेश मंडल अहिल्यापुर के जोड़ासिमर गांव का रहनेवाला है। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक अमित रेणु ने प्रेसवार्ता रविवार को दी। जेलर प्रमोद कुमार किसी आवश्यक कार्य से 20 जुलाई को कोर्ट आ रहे थे। इसी क्रम में एक पल्सर बाइक पर सवार दो अपराधियों ने डांडीडीह के पास जेलर को निशाना बनाते हुए तीन फायरिंग की थी। गोली उनके सूमो वाहन पर लग कर रह गई थी। घटना में जेलर बाल-बाल बच गए थे। अपराधियों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए एसपी ने पुलिस की टीम गठित की थी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की गई थी। फायरिंग करने का एक आरोपी देवघर जिले के मारगोमुंडा थाना के बाजार क्षेत्र का रहने वाला आशीष कुमार को गिरफ्तार कर पूर्व में जेल भेजा गया था। मंगेश की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही थी। मानवीय व तकनीकी सूचनाओं के आधार पर उसके सूरत में रहने की जानकारी मिली थी। इस पर यहां से टीम जाकर उसके दबोचा गया। इसमें दो अन्य लोगों की सहभागिता भी सामने आई है। मंगेश को जेल से रिमांड पर लेकर पूछताछ में उनका खुलासा हो सकेगा। मंगेश को चिकित्सीय जांच कराने के बाद न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया।

बताया गया कि फायरिंग के मामले में जेलर से घटना की जानकारी लेते हुए उनके आवेदन पर मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। जेलर पर फायरिंग के मामले में पुलिस जगह-जगह की सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाली थी। यह फुटेज डांडीडीह स्थित घटनास्थल से लेकर टुंडी रोड में मोहनपुर समेत अन्य हिस्सों में लगे सीसीटीवी कैमरों से लिया गया था। इसी के आधार पर इस घटना को अंजाम देने वालों में से एक आशीष कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका था। आशीष से मंगेश के बारे में पूछताछ की गई थी। वहीं इस मामले को लेकर एसपी स्वयं नजर रखते हुए इसकी मानिटरिंग कर रहे थे ताकि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जा सके और पुलिस की टीम ने एसपी के निर्देश में छापेमारी करते हुए कामयाबी हासिल कर ली।