दूल्हा और बाराती देखते रह गया,प्रेमी ने बारातियों के सामने ही वरमाला के दौरान प्रेमिका (दुल्हन) की मांग भर दी…

हजारीबाग।झारखण्ड के हजारीबाग में बैंड बाजा के साथ पहुंची बारात देखती ही रह गई और प्रेमी ने बारातियों के सामने ही अपनी प्रेमिका की मांग भर दी। इसके बाद दूल्हे को बिना दुल्हन के ही वापस घर लौटना पड़ा। दरअसल, यह मामला हजारीबाग जिले के इचाक प्रखंड अंतर्गत खुटरा गांव के बेरीटांड़ मोहल्ल का है।इस घटना के बाद से पूरे इलाक में इसी शादी की चर्चा हो रही है।खबर के मुताबिक, खूटरा बेरीटांड के बुधन राम की बेटी प्रीति कुमारी की शादी कटकमदाग प्रखंड के बनहे गांव निवासी सागर कुमार के साथ होनी थी।शादी के लिए दूल्हा सागर कुमार बारात लेकर दुल्हन प्रीति के घर पहुंचे थे।

इधर बताया जाता है कि बुधवार की रात में जैसे ही बराती घर पहुंचे।नाश्ते के बाद वरमाला का कार्यक्रम चल रहा था।दूल्हा दुल्हन एक दूसरे के गले में वरमाला डाल कर मिठाई खिलानी की रस्म कर रहे थेमइसी दौरान प्रीति का प्रेमी सनी कुमार अचानक स्टेज पर पहुंचा और दूल्हे, बारातियों के सामने ही प्रीति के मांग में सिंदूर भर दिया। इसके बाद बरातियों के बीच भगदड़ मच गई। इस दौरान दोनों पक्षों में मारपीट भी हुई। इसके बाद घर वालों ने प्रेमी सनी को पकड़ लियामजबकि दूल्हा बिना दुल्हन लिए वापस लौट गयाघटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ बुधन राम के घर इकट्ठा हो गई. लोगों ने प्रेमी सनी को पकड़कर जनप्रतिनिधियों के सामने बातचीत के बाद प्रीति और सनी की शादी करा दी।

युवती के पिता ने बताया कि सनी बरही प्रखंड के कदवा गांव में अपनी नानी के घर रहता था।वहां छेड़खानी का आरोप लगने के बाद गांव वालों ने उसे मारपीट कर भगा दिया था।जिसके बाद वह अपने मां, बाप और भाई के साथ अपने जीजा कुलदीप उर्फ बूटी राम के घर रहने लगा था। इसी दौरान प्रीति और सनी के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गया, जिसकी भनक मुझे भी नहीं थी। प्रीती की शादी सागर के साथ तय होनी थी, लकेनि बाद में जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में सनी और प्रीति की शादी करा कर भेज दिया गया।फिलहाल, सनी प्रीति को अपने जीजा आशिक राम, कुलदीप राम, बहन प्रिया देवी और ममता देवी के घर में रखे हुए हैं। वह पिछले दो-तीन साल से बेरी टांड़ में रह रहा था।बता दें कि, इस पूरी घटना की जानकारी पुलिस को नहीं दी गई है।