Ranchi:छठ महापर्व पर सरकार द्वारा दिये आदेशों का विरोध जारी है,सरकार से आदेशों पर पुनःविचार करने की मांग।

राँची।झारखण्ड सरकार के द्वारा छठ महापर्व पर जारी गाइडलाइन पर विरोध प्रदर्शन राज्य में जारी है।चहुं ओर से एक ही आवाज़ उठ रही है।सरकार द्वारा जारी आदेश पर पुनः विचार करें सरकार।आज जुमार नदी बुटी मोड़ में सरकार के आदेशों के खिलाफ प्रदर्शन।सरकार से गाइडलाइन में संशोधन की अपील।लोगों का कहना है छठ महापर्व पर सरकार के तुगलकी फरमान से आस्था पर चोट पहुंची है।सरकार इस फैसले को अविलम्ब वापस लें और जलाशयों में गाइडलाइन के साथ छठ करने की अनुमति दें।कोरोना महामारी के चलते ऐसे ही लोग जागरूक है।कैसे भीड़ से दूरी बनाकर रहेगें।लेकिन सरकार द्वारा ये आदेश देना की तालाब ,नदी और डैम में छठ नहीं करें ये हिन्दू आस्था पर चोट पहुंचाने वाला निर्णय है।मुख्यमंत्री जी इसे समझें और निर्णय तुरन्त वापस लें।