सिमडेगा:पुलिस ने अंतरराज्जीय गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार,भारी मात्रा में गांजा बरामद

सिमडेगा।ठेठईटांगर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए अंतरराज्यीय अवैध गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है ।साथ ही 61 लाख रुपए के 117. 8 किलोग्राम गांजा के साथ एक बोलेरो वाहन एवं तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। समाहरणालय स्थित एसपी कार्यालय में शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस आयोजित करते हुए एसपी डॉ शम्स तबरेज ने बताया कि जिला स्तरीय वाहन चेकिंग के दौरान गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि संबलपुर की ओर से एक बोलेरो गाड़ी में भारी मात्रा में गांजा सासाराम बिहार ले जाया जा रहा है ठेठईटांगर थाना प्रभारी कुमार इन्द्रेश के नेतृत्व में पुलिस के द्वारा ठेठईटांगर थाना के निकट वाहन जांच में वाहन की जांच की तो एक सिल्वर रंग की बोलेरो गाड़ी जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर OR19M1015 है। वहां पहुंचे जिसे रुकने का इशारा किया गया तो उस पर सवार तीन व्यक्तियों में से दो व्यक्ति गाड़ी से उतरकर भागने लगे जिसे पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ा। पकड़े गए लोगों से पूछताछ के क्रम में अपना नाम सासाराम निवासी शिवजी पासवान एवं ओम प्रकाश पांडे बताया तथा दूसरा हुसैनाबाद पलामू निवासी कामेश्वर कुमार चौहान बताया पूछताछ करने पर बताया कि बोलेरो में भारी मात्रा में गांजा है ।जिसे उड़ीसा से सासाराम बिहार तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था गाड़ी की सघन तलाशी के क्रम में बोलेरो के बॉडी के मध्य सीट के निचले हिस्से में गुप्त बॉक्स एवं पिछले सीट में प्लास्टिक रेपर में सुरक्षित रखा भारी मात्रा में गांजा बरामद किया जिसका वजन 117 किलो 800 ग्राम है। एसपी सिमडेगा ने कहा कि पुलिस के लिए यह बड़ी उपलब्धि है और इस मामले में आगे भी जांच पड़ताल जारी है। वहीं प्रशंसनीय कार्य के लिए ठेठईटांगर थाना प्रभारी को प्रशस्ति पत्र एवं इनाम की राशि देकर सम्मानित किया जाएगा। गौरतलब हो 8 मार्च को ठेठईटांगर पुलिस के द्वारा 111 किलो 750 ग्राम गांजा के साथ दो तस्करों को जेल भेजा था वहीं दूसरी ओर 4 मार्च को केरसई पुलिस के द्वारा 9 किलो गांजा के साथ दो तस्करों को जेल भेजा था। गिरफ्तार आरोपियों के पास से तीन मोबाइल फोन एवं एक वाहन का दो नंबर प्लेट अलग-अलग बरामद किए प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मुख्य रूप से अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिमडेगा थाना प्रभारी ठेठईटांगर कुमार इंद्रेश सब इस्पेक्टर आशीष एएसआई जय नाथ राम सहित सशस्त्र बल मौजूद रहे।


रिपोर्ट:विकास साहू