राँची में रहकर करता था हथियार की सफ्लाय,पुलिस तीन युवक को किया गिरफ्तार,102 राउंड गोली और पिस्टल बरामद,

राँची।झारखण्ड की राजधानी राँची में बिहार के तीन आर्म्स सप्लायर राँची पुलिस के हत्थे चढ़ा।बताया जाता है कि एसएसपी कौशल किशोर को मिली गुप्त सूचना के आधार पर हटिया डीएसपी राजा मित्रा के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए ,जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के हटिया स्टेशन रोड से तीन व्यक्ति को गोली और पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है।इनके पास से पुलिस ने 102 राउंड जिंदा गोली एक देशी पिस्तौल समेत कई अन्य सामान बरामद किया है। गिरफ्तार लोगों में सत्यम कुमार, शौर्य राज और बंटी कुमार शामिल है।

बिहार से आए राँची हथियार और गोली की सप्लाई करने

गिरफ्तार हुए सत्यम कुमार का बिहार से संबंध है। इनके द्वारा बिहार से ही अवैध गोली और हथियार लाकर राँची के अलग-अलग क्षेत्रों में सप्लाई करने का काम किया जाता है। इसी दौरान बीते 30 अगस्त को सत्यम कुमार के द्वारा अवैध हथियार और गोली बेचने के लिए शौर्य राज और बंटी को दिया जा रहा था।इसी दौरान पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। उनके द्वारा पूर्व में कई लोगों को हथियार और गोली बेचा गया है जिस संबंध में छापेमारी की जा रही है।वहीं इन तीनो हथियार तस्कर की गिरफ्तारी में हटिया डीएसपी राजा कुमार मित्रा,धुर्वा थाना के एसआई विवेक कुमार और जगरनाथपुर थाना के दरोगा और जवानों की मुख्य भूमिका रही।