Big Breaking:पूर्व आईएएस की पत्नी सीमा पात्रा गिऱफ्तार,नौकरानी को बंधक बना,मारपीट और प्रताड़ित करने आरोप है

राँची।रिटायर्ड आईएएस की पत्नी और सीमा पात्रा पर अपने घर में लंबे समय तक एक दिव्यांग घरेलू नौकरानी सुनीता को बंधक बनाये जाने और बेरहमी से मारपीट मामले में राँची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।मिली जानकारी के मुताबिक,हटिया डीएसपी राजा कुमार मित्रा के नेतृत्व में अरगोड़ा थाना पुलिस ने बुधवार की सुबह सुबह सीमा पात्रा को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

बता दें मामला प्रकाश में आने के बाद पूर्व आईएइस कि पत्नी सह भाजपा नेत्री सीमा पात्रा को भाजपा ने पार्टी से निलंबित कर दिया है। वहीं उन पर गिरफ्तारी की तलवार भी लटक गई थी। राँचीके अशोक नगर स्थित रोड नंबर एक में रहने वाली बीजपेी नेत्री सीमा पात्रा के ऊपर आईपीसी की धारा 323/ 325/ 346 और 374 लगाया गया है। सीमा पर एससी- एसटी एक्ट के तहत भी मामला दर्ज हुआ है। मामले की जांच के लिये हटिया डीएसपी राजा मित्रा को केस का आईओ बनाया गया है। उन पर अपने आवास पर लंबे समय से एक युवती को बंधक बनाकर रखने का आरोप है। जिसे पुलिस ने मुक्त करा लिया है।