जड़ी-बूटी से इलाज करने के बहाने जंगल में छात्रा से दुष्कर्म, आरोपी ओझा गिरफ़्तार

गुमला।झारखण्ड के गुमला में जंगली जड़ी-बूटी से इलाज करने के बहाने स्कूली छात्रा से जंगल में दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है।मामला पुलिस के पास पहुँचते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी रोघाडीह दीपाटोली गांव के ओझा सीताराम साय को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया।

जानकारी के अनुसार,घटना जिले के चैनपुर प्रखंड का है।छात्रा स्कूल में पढ़ती है।उसके पैर में महीनों से दर्द है।गांव में ही उसका इलाज चल रहा है। इस सम्बंध में थाना प्रभारी नीतीश कुमार बताया कि पैर में दर्द के कारण छात्रा ने स्कूल जाना बंद कर दिया है। छात्रा के पिता से ओझागुणी करने वाले सीताराम साय का परिचित था।सीताराम जब छात्रा के घर पहुंचा तो उसके पैर के दर्द के बारे में जानकारी मिली। इस पर सीताराम ने कहा कि जंगल में एक जड़ी-बूटी मिलती है।उससे छात्रा के पैर का दर्द ठीक हो जायेगा,परंतु जंगल से जड़ी-बूटी लाने के लिए छात्रा को खुद जंगल जाना पड़ेगा।बताया कि तीन फरवरी को छात्रा अकेले जंगल गयी।वह जंगल में जड़ी बूटी – खोज रही थी।तभी पीछे से आरोपी सीताराम साय पहुंच गया।

बताया कि जंगल में ओझा ने छात्रा को जान से मारने की धमकी भी दी और दुष्कर्म किया। घटना के दिन छात्रा घर आ गयी। डर से किसी को कुछ नहीं बताया। छह फरवरी को जब छात्रा के पेट में दर्द हुआ तो उसने अपने माता-पिता को घटना की जानकारी दी। छह फरवरी को परिजन कुरूमगढ़ थाना पहुंचे और आरोपी सीताराम के खिलाफ केस दर्ज किया।पुलिस ने सोमवार की रात को उसके घर से गिरफ्तार किया और मंगलवार को जेल भेज दिया।लड़की की गुमला अस्पताल में मेडिकल जांच करायी।