राँची के बाल अधिकार कार्यकर्ता बैद्यनाथ कुमार की पहल पर जलपाईगुड़ी की एक युवती का धनबाद रेलवे स्टेशन से रेस्क्यू किया

धनबाद।एक युवती का धनाबद रेलवे स्टेशन पर रेस्क्यू किया गया है।बताया जाता है कि सामाजिक कार्यकर्ता राजू नेपाली,सिकिम्म ने राँची के बैद्यनाथ कुमार,बाल अधिकार कार्यकर्ता,चाइल्ड राइट्स फाउंडेशन राँची को सूचना दिया कि एक आदिवासी युवती जिसकी उम्र 18 साल है।मंगलवार की दोपहर घर से निकली और ग़ायब है।काफी खोजबीन के बाद जानकारी मिली कि यह लड़की कामख्या एक्सप्रेस ट्रेन में जलपाईगुड़ी से राँची जा रही है। कृपया इसका रेस्क्यू करें।राजू नेपाली से सूचना मिलने के बाद बैद्यनाथ कुमार ने पहले धनबाद पुलिस से सम्पर्क किया।पुलिस को फोटो और ट्रेन का नाम बताया।इधर धनबाद पुलिस ने तुरन्त आरपीएफ के साथ मिलकर लड़की को धनबाद स्टेशन पर रेस्क्यू कर लिया है।परिजनों को सूचना दे दी गई है।वहीं पुलिस जांच में जुटी है कि मामला क्या है।कहीं मानव तस्करी से जुड़ा मामला है या कोई अन्य पहलू है।छानबीन की जा रही है

वहीं लड़की के पिता ने थाना में मंगलवार को बेटी के लापता होने का मामला दर्ज कराया था।