Ranchi:नकली सीमेंट बनाकर सस्ते दामों में बाजार में बेचता था,पांच धराया,250 बोरी नकली सीमेंट बरामद

राँची।राजधानी राँची के नामकुम थाना क्षेत्र के चटकपुर एवं जोरार में पुलिस ने छापामारी कर नकली सीमेंट बनाते पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।वहीं पुलिस ने चटकपुर से 150 एवं जोरार से 100 बोरी सीमेंट जब्त किया है।बताया गया कि बोरियों पर अल्ट्राटेक एवं एसीसी का लोगो लगा है। जब्त सीमेंट नकली है या असली जांच के बाद स्पष्ट हो पाएगा।पकड़े गए युवकों में संग्राम सांगा( जोरार),सूरज लोहरा (गाड़ी गांव),संजय डुंगडुंग (सिमडेगा), मनोज महतो (चटकपुर), बजरंग लोहरा ( चटकपुर) शामिल हैं।

सभी जगह बदल बदल कर नकली सीमेंट का गोरखधंधा चलाते थे।बताया जा रहा है कि रोज लगभग 50 बोरा सीमेंट तैयार कर बेचते हैं।इस सम्बंध में थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि क्षेत्र में नकली सीमेंट बनाने की सूचना मिली थी जिसके आधार पर चकरपुर एवं जोरार में छापामारी की गई।जब्त सीमेंट असली है या नक़ली इसकी जांच की जा रही है।

ख़राब हो गई सीमेंट को फिर से पीसकर नया पेकेट बनाते थे

बताया गया कि पकड़े गए लोग कम पैसे में खराब एवं जम कर पत्थर हो चूके सीमेंट खरीदकर उसे पीसकर छानने के बाद नई बोरियों में भरते थे।नई बोरी में भरने के बाद ढाई हो सौ रुपए प्रति बोरी बेचते थे।

सीमेंट डीलर ने दर्ज कराई प्राथमिकी

मामले में सीमेंट कंपनी के डीलर रंजीत सिंह ने प्राथमिकी दर्ज कराई है।रंजीत सिंह ने बताया कि ये लोग नकली सीमेंट बनाकर बाजार में बेचते थे। जिससे उनलोगो के व्यापार में बहुत असर पड़ रहा था।