Ranchi:नौकरी छूटने से तनाव में था,फाँसी लगाकर आत्महत्या कर लिया

राँची।चुटिया थाना क्षेत्र के द्वारिकापुरी रोड नंबर 9बी में किराए के मकान में रहने वाले गोपी झा उम्र 41 वर्ष ने पंखे से फंदा लगाकर कर लिया आत्महत्या।मौके पर चुटिया पुलिस पहुंच कर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की कर रही है।मृतक़ मूल रूप से दरभंगा के रहने वाले है।राँची में पत्नी दो बच्चे के साथ द्वारिकापुरी में मनोज कुमार के मकान में पिछले दो साल से रह रहे थे।मृतक़ गोपी झा के भतीजे शुभम झा ने बताया की उसका चाचा उन लोगों से अलग किराये में रहता था।सुबह 10 बजे बगल लोगों ने सूचना दिया कि गोपी दरबाजा नहीं खोल रहा है।सूचना पर परिवार के साथ पहुँचा और मकान मालिक को सूचना दिया।उसके बाद एलबेस्ट्स हटाकर देखा तो फंखे से लटका हुआ था।उसके बाद चुटिया थाना को सूचना दिया।

महिंद्रा फाइनेंस में काम करता था

बताया गया कि गोपी झा महिंद्रा फाइनेंस में काम करता था।एक महीने पहले काम से निकाला गया या निकल गया था।इसी से काफी तनाव में था।मृतक़ ने अपनी पत्नी बच्चे को गांव में छोड़ दिया था।पत्नी के अलावा 10 वर्ष का पुत्र और 8 साल की पुत्री है।

मृतक़ गोपी झा क्या काम से निकाले जाने से या काम छोड़ने से तनाव में ये कदम उठाया है।क्योंकि आसपास के लोगों का कहना है कि गोपी काफी मिलनसार व्यक्ति थे।करीब 10 साल से महिंद्रा फाइनेंस में कर रहा था।काम छोड़ने या निकाले जाने से तनाव में आकर आत्महत्या कर लिए हैं।हालांकि कोई सुसाइट नोट नहीं मिला है।पुलिस पत्नी और उनके परिजनों के आने का इंताजर कर रही है।बता दें कोरोना महामारी को लेकर कई लोगों को नौकरी और आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है जिससे मजबूर होकर कितने युवक राजधानी समेत सभी जगहों पर आत्महत्या करने को मजबूर हो रहे हैं।